मऊआइमा में बिजली संकट गहराया

By Edited By: Publish:Thu, 18 Jul 2013 10:16 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2013 10:17 PM (IST)
मऊआइमा में बिजली संकट गहराया

मऊआइमा, इलाहाबाद : मऊआइमा कस्बे में रोस्टर बदलने से बिजली संकट गहरा गया है। तीन-तीन घंटे के कई चरणों में आपूर्ति की जाने लगी है।

बिजली नहीं होने से रोजेदारों, व्यापारियों, बुनकरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 15 हजार के करीब पावर लूम ठप हो गए है। रमजान से पूर्व तक यहां रात्रि 9 बजे से दूसरे दिन 1 बजे तक आपूर्ति रही थी। लेकिन रमजान माह लगते ही इसे घटाकर कई टुकड़ों में कर दिया गया। सोरांव विधायक सत्यवीर मुन्ना ने कहा कि मामले को लेकर पावर कारपोरेशन के चेयरमैन को अवगत कराया जाएगा। चेयरमैन शोएब अंसारी ने बताया कि मामले को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी