पाकिस्तानी टिड्डियों को महिलाओं ने भगाया, ये अपनाई रणनीति Aligarh News

टिड्डी दल ने मक्का की फसल को पूरी तरह से चौपट कर दिया। दल आगे बढ़ा तो किसान सचेत हो गए।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 09:11 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 04:11 PM (IST)
पाकिस्तानी टिड्डियों को महिलाओं ने भगाया, ये अपनाई रणनीति Aligarh News
पाकिस्तानी टिड्डियों को महिलाओं ने भगाया, ये अपनाई रणनीति Aligarh News

अलीगढ़ [जेएनएन]: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील अतरौली में गंगा पार गए पाक टिड्डी दल ने हवा के साथ अतरौली क्षेत्र में वापिसी कर दी। टिड्डी दल अतरौली क्षेत्र के तमाम गांव से होता हुआ इनायतपुर गांव पहुंच गया। जहां दल ने किसान मोहरश्री देवी की मक्का की फसल में ढेरा डाल दिया। टिड्डी दल ने मक्का की फसल को पूरी तरह से चौपट कर दिया। दल आगे बढ़ा तो किसान सचेत हो गए। फसलों को बचाने के लिए किसान अपने खेतों पर ढोलक, कनस्तर, प्लेट आदि लेकर पहुंच गए। 

महिलाओं ने सादा मोर्चा

गांव जखेरा में महिला किसान ढोलक, प्लेट आदि लेकर पहुंची और दल को भगाया। उसके बाद दल हवा के साथ जवां क्षेत्र की ओर डन्ख कर गया। तब जाकर किसानों ने राहत की सांस ली।

पाकिस्तानी टिड्डियों के बार-बार हमले से किसान परेशान

अलीगढ़ की तहसील गभाना में पाकिस्तान से आए टिड्डियों के दल ने किसानों को परेशानी में डाल रखा है। कस्बा समेत क्षेत्रभर के दर्जनों गांवों में पिछले तीन दिन में टिड्डियों के झुंड ने सोमवार को दूसरी बार हमला कर किसानों को परेशानी में डाल दिया है। 

फसलों को पहुंचाया नुकसान

हवा के झौकों के साथ बुलंदशहर के खुर्जा की तरफ से आई टिड्डियों के दल ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों में काफी उत्पाद मचाते हुए फसलों को खासा नुकसान पहुंचाया था। सोमवार को दोपहर में करीब तीन बजे जवां की ओर टिड्डियों का बड़ी संख्या में झुंड कस्बा में पहुंचा। वहीं एक दल खुर्जा की ओर से पहुंचा। दोनों तरफ से अलग-अलग दिशा से टिड्डियों के झुडं ने आसमान को पूरी तरह से कवर कर लिया और करीब 45 मिनट तक आसमान टिड्डियों के झुंड से काली घट बना गया। एक साथ अंधेरा छा जाने से लोग बड़ी संख्या में अपने घरों की छतों पर गलियों में आ गए। बड़ी संख्या में टिड्डियों के झुंड को देखकर वह चकित हो गए।

दो दर्जन गांवों की फसलों को पहुंचाया नुकसान

इस दौरान पोथी, लालपुर, श्यामपुर, गभाना, रामपुर, सोमना, खेमपुर, वीरपुरा, हीरापुर समेत दो दर्जन से अधिक गांवों में खेतों में खड़ी मक्का, बाजरा, ज्वार, अरहर, धान की पौध को टिड्डियों के दल ने नुकसान पहुंचाया है। करोड़ों की दताद में आई टिड्डियों को भगाने के लिए किसानों से थाली, कनस्तर बजाने के साथ ही गंधक-पोटास से धमाके भी छोड़े। खबर लिखे जाने तक हवा का रूख बार-बार बदलने के साथ ही टिड्डियों का एक दल क्षेत्र में जगह-जगह दिखाई देता रहा। वहीं टिड्डियों से फसलों को हुए नुकसान की जानकारी मिलते ही तहसीलदार जयप्रकाश, बरौली विधायक ठा. दलवीर सिंह के नाती कुंवर अजय प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह पप्पू, सहकारी संघ अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने टिड्डियों से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर किसानों की हर संभव मदद कराने का आश्वासन दिया। तहसीलदार जयप्रकाश ने बताया कि टिड्डियों के दल की निगरानी के लिए टीम जुटी हुई है। रात्रि में जहां पर भी टिड्डियों का दल जहां भी रूकेगा, तुरंत दवा का छिड़काव कराया जाएगा। प्रभावित क्षेत्रों में हुई फसलों में क्षति का सर्वे कराकर शासन के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी। 

chat bot
आपका साथी