दहेज में पांच लाख रुपये न मिलने पर पत्नी को घर से निकाला Aligarh news

गोरई निवासी बबली उर्फ अंशुल पुत्री स्व. गिरधारीलाल का कहना है कि उसकी शादी 24 फरवरी 2019 को मोहन उर्फ मनोज पुत्र सुरेशचंद्र बंसल निवासी विसावर थाना सादाबाद के साथ हुई थी। शादी के बाद से ससुरालीजन दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करते हुए प्रताडि़त करनेे लगे।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 12:58 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 01:14 PM (IST)
दहेज में पांच लाख रुपये न मिलने पर पत्नी को घर से निकाला Aligarh news
महिला ने ससुरालीजनों पर दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है।

अलीगढ़, जेएनएन : इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव गोरई निवासी एक महिला ने ससुरालीजनों पर दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है।

दो साल पहले हुई थी शादी

गोरई निवासी बबली उर्फ अंशुल पुत्री स्व. गिरधारीलाल का कहना है कि उसकी शादी 24 फरवरी 2019 को मोहन उर्फ मनोज पुत्र सुरेशचंद्र बंसल निवासी विसावर थाना सादाबाद (हाथरस) के साथ हुई थी। शादी के बाद से ससुरालीजन दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करते हुए प्रताडि़त करनेे लगे । मांग पूरी न होने पर विगत 29 अगस्त को गर्भावस्था में गांव के समीप छोड़कर चले गए। दो माह पहले उसने पुत्र को जन्म दिया लेकिन कोई ससुरालीजन देखने नहीं आया। महिला का आरोप है कि ससुरालीजन तलाक के लिए दबाव बना रहे हैं। कोतवाल प्रदीप कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पति मोहन, ससुर सुरेशचंद बंसल, सास राधा देवी, जेठ संजय बंसल, विपिन कुमार, जेठानी ममता बंसल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

घर में घुसकर की मारपीट

इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव बिचौला निवासी संजू सिंह पुत्र राजवीर सिंह का आरोप है कि गांव के ही योगेंद्र उर्फ भूरा, शुभम, योगेश, अंजू, बेबी ने विगत 29 मार्च को हमलावर होते हुए उसके घर में घुस आए। आरोपितों ने उसके व चाचा विजय पाल, चाची भूरी देवी, पिता राजवीर सिंह के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाल ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी