रंजिशन खेत में कटी पड़ी धान की फसल में पानी भरा, रिपोर्ट Aligarh news

क्षेत्र में पनेठी गंगीरी रोड पर स्थित गांव शेखा में एक किसान के खेत में कटी पड़ी धान की फसल में रंजिशन पानी भर दिया जिससे फसल नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई है। पीडि़त ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

By Parul RawatEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 02:22 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 02:22 PM (IST)
रंजिशन खेत में कटी पड़ी धान की फसल में पानी भरा, रिपोर्ट Aligarh news
धान की कटी पड़ी फसल में पानी भरा हुआ था।

अलीगढ़, जेएनएन : क्षेत्र में पनेठी गंगीरी रोड पर स्थित गांव शेखा में एक किसान के खेत में कटी पड़ी धान की फसल में रंजिशन पानी भर दिया, जिससे फसल नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई है। पीडि़त ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कुछ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

गांव शेखा निवासी रामजी लाल पुत्र ब्रह्मजीत ने रिपोर्ट में कहा है कि वह शनिवार को अपने दूसरे खेत के धान बेचने धनीपुर मंडी गया था। दोपहर बाद वापस आया और खाना खाने के बाद खेत पर गया तो धान की कटी पड़ी फसल में पानी भरा हुआ था। जानकारी पर पता चला की गांव के ही उपेंद्र कुमार पुत्र ईश्वरी प्रसाद ने पानी भरकर फसल नष्ट करने का प्रयास किया है। शिकायत करने पर उपेंद्र, नीरज कुमार, सतीश कुमार पुत्रगण ईश्वरी प्रसाद ने उसके साथ मारपीट की। पीडि़त ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रविवार को खेत पर पहुंचकर मामले की जांच की है। 

chat bot
आपका साथी