इंतजार खत्म : दैनिक जागरण के डांडिया महारास में आज झूमेंगे शहरवासी Aligarh News

दैनिक जागरण की प्रस्तुति डांडिया रास-2019 में गुरुवार को शहर बॉलीवुड सिंगर भूमिका मलिक के साथ झूमेगा। सुर-संगीत के बीच पारंपरिक गरबा लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देगा।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 02:15 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 02:31 PM (IST)
इंतजार खत्म : दैनिक जागरण के डांडिया महारास में आज झूमेंगे शहरवासी Aligarh News
इंतजार खत्म : दैनिक जागरण के डांडिया महारास में आज झूमेंगे शहरवासी Aligarh News

अलीगढ़ (जेएनएन)। दैनिक जागरण व 112 साल की बुढिय़ा की घुट्टी की प्रस्तुति डांडिया रास-2019 में गुरुवार को शहर बॉलीवुड सिंगर भूमिका मलिक के साथ झूमेगा। सुर-संगीत के बीच पारंपरिक गरबा लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देगा। इस लोकप्रिय और पारिवारिक आयोजन में शामिल होने के लिए शहरवासी बेचैन हो रहे हैं।

महिलाएं पहले से सीख रहीं नृत्य

जीटी रोड पर ब्ल्यू बर्ड स्कूल के सामने एनसीसी मैदान में डांडिया रास शाम सात बजे शुरू होगा। बॉलीवुड सिंगर भूमिका मलिक ने खुद शहरवासियों से इस महोत्सव में शामिल होने की अपील की है। महिलाएं-युवतियां गरबा डांस सीख रही हैं, जिससे परिवार के साथ महारास में फुल मस्ती कर सकें। वहीं, पुरुष भी उत्साह व उल्लास के साथ अब घडिय़ां गिन रहे हैं। डांडिया रास के पास लेने के लिए लोग दैनिक जागरण के ताला नगरी, विद्यानगर कार्यालय व अन्य निर्धारित स्थानों पर पहुंच रहे हैं।

यहां से लें एंट्री पास 

- दैनिक जागरण कार्यालय सेक्टर ए- 32 सेक्टर ताला नगरी।

- दैनिक जागरण सिटी ऑफिस विद्यानगर रामघाट रोड।

- बिट कंप्यूटर खिरनीगेट आगरा रोड।

- देशबंधु खादी आश्रम रेलवे रोड।

- सुखसागर हॉस्पिटल, ज्वालापुरी पुलिस चौकी के पीछे जीटी रोड।

- प्रताप क्लासेज पेट्रोल पंप के सामने पीएसी के पास रामघाट रोड।

- आकाश कंप्यूटर्स गिलहराज मंदिर के पास अचलताल।

- कार सी, ब्ल्यू बर्ड स्कूल के सामने जीटी रोड।

- राजीव बुक डिपो बन्नादेवी चर्च के सामने जीटी रोड।

- विजय मेमोरियल व सचदेवा हॉस्पिटल प्रिंसनगर मेलरोज बाइपास।

ये हैं डांडिया रास में सहयोगी

मुख्य सहयोगी 112 साल की बुढिय़ा की घुट्टी, सह सहयोगी एसीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, प्रताप क्लासेस, डबल हिरन मस्टर्ड ऑयल, कोणार्क पीवीसी पाइप एंड फिटिंग, दिनेश ज्वेलर्स, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, ग्रीन व्यू रिसोर्ट, सोनी ज्वेलर्स, देव मोटर्स, एसीएन इंटरनेशनल स्कूल, शक्ति तरंग, देश बंधू खादी आश्रम, बीएमबी मसाले, एलजी रामचंद्र पूरनचंद्र एजेंसी, सेंट जोंस अकादमी, वस्त्रलोक, डॉ. आरके गुप्ता, जीवन ज्योति आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सुखसागर हॉस्पिटल, एनएम द आर्ट ऑफ अरोमा थेरेपी, खूबसूरत, रॉयल रेजीडेंसी, फाइव स्टार सिक्यूरिटी सर्विस, देव इंटरप्राइजेज, द डिजास्टर प्रवेंटर्स, दीपक फास्ट फूड।

chat bot
आपका साथी