मीट की कमी के चलते अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में परोसा जा रहा शाकाहार

मीट की कमी की वजह से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की मेस में छात्रों को शाकाहारी खाना परोसा जा रहा है।

By amal chowdhuryEdited By: Publish:Thu, 30 Mar 2017 02:59 PM (IST) Updated:Thu, 30 Mar 2017 03:03 PM (IST)
मीट की कमी के चलते अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में परोसा जा रहा शाकाहार
मीट की कमी के चलते अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में परोसा जा रहा शाकाहार

अलीगढ़ (जेएनएन)। प्रदेश भर में अवैध बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई का असर इसके व्यवसाय के साथ-साथ अब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में भी दिखने लगा है। यहां की मेस में वेज के साथ नॉनवेज भी बनाया जाता था लेकिन अब छात्रों को केवल शाकाहार खाना ही परोसा जा रहा है।

एएमयू के डाइनिंग हॉल इन्चार्ज इम्तियाज अहमद खान का कहना है कि पिछले तीन-चार दिन से विश्वविद्यालय की मेस में मीट नहीं पका है। उन्होंने कहा, 'मेस में वेज के साथ नॉनवेज भी बनाया जाता था लेकिन अब चूंकि प्रदेश भर में मीट की किल्लत है जिसकी वजह से हमें भी कच्चा माल नहीं मिल पा रहा है। छात्र नॉनवेज खाने आते हैं लेकिन उन्हें मायूस लौटना पड़ता है।'

यह भी पढ़ें: यूपी में मीट व्यापारियों की हड़ताल से हर रोज हो रहा करोड़ों का नुकसान

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अवैध बूचड़खानों पर पूरे प्रदेश में कार्रवाई हो रही है। इसकी वजह से कई दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि जो दुकानें वैध तरीके से चल रही हैं प्रशासन उन्हें भी परेशान कर रहा है। इसी संदर्भ में कुछ दिनों पहले मीट व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से भी मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार के फरमान का असर, चाय बेचने को मजबूर हैं मीट व्यवसायी

chat bot
आपका साथी