War with Corona : जिले में आज 22 बूथों पर होगा टीकाकरण Aligarh news

कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण को सबसे सशक्त हथियार माना जा रहा है। यह टीका कितना कारगर है कोलोना की दूसरी लहर में साफ पता चला। टीका लगवाने वाले ज्यादातर लोग या तो संक्रमित नहीं हुए या फिर उन्हें संक्रमित होने पर गंभीर लक्षण नहीं रहे।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 05:56 AM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 06:47 AM (IST)
War with Corona : जिले में आज 22 बूथों पर होगा टीकाकरण Aligarh news
कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण को सबसे सशक्त हथियार माना जा रहा है।

अलीगढ़, जेएनएन ।  कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण को सबसे सशक्त हथियार माना जा रहा है। यह टीका कितना कारगर है, कोलोना की दूसरी लहर में साफ पता चला। टीका लगवाने वाले ज्यादातर लोग या तो संक्रमित नहीं हुए या फिर उन्हें संक्रमित होने पर गंभीर लक्षण नहीं रहे। ऐसे में टीकाकरण अभियान गति पकड़ रहा है।

आज 22 बूथों पर होगा टीकाकरण

आज 22 बूथों पर टीकाकरण होगा। इसमें जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल, मेडिकल कालेज, सभी 13 सीएचसी व कुछ अर्बन पीएचसी पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। टीकों की कमी के चलते कलस्टर बेस मुहिम फिर रोक दी गई है। हालांकि, आपूर्ति सुधरते ही टीकाकरण को फिर गति दी जाएगी।

विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना काल में लोगों ने काफी बुरा दौर देखा है, लिहाजा टीकाकरण में कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहते। यही वजह है कि इन दिनों चिलचिलाती धूप व उमस में लोग पैदल ही टीकाकरण केंद्रों की तरफ बढ़े चले जा रहे हैं। सरकार भी अधिक से अधिक लोगों तक टीमें भेजकर टीके लगा रही है। अब तक करीब छह लाख टीके लगाए जा चुके हैं। इसमें 18 से 44 साल तक के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। विशेषज्ञों के अनुसार टीके लगवाने के लिए घर से नाश्ता व खाना खाकर जाएं। खूब पानी पीएं। जल्द से जल्द टीकाकरण का कोर्स पूरा कर लें।

chat bot
आपका साथी