UP Phase 2 Voting: पति-पत्नी ने निभाई दोहरी जिम्मेदारी, दोनों साथ पहुंचे; ड्यूटी कटवाने के लिए नहीं किया आवेदन

Uttar Pradesh Phase 2 Voting पीडब्ल्यूडी कालोनी निवासी शिव राम सिंह लोक निर्माण विभाग में अवर अभियंता के पद पर तैनात हैं। इनकी पत्नी सहायक अध्यापक हैं। शिवराम सिंह इन दिनों लोकसभा चुनावों में सेक्टर मजिस्ट्रेट बने हुए हैं। वहीं इनकी पत्नी मतदान अधिकारी द्वितीय हैं। अब इनकी ड्यूटी अतरौली विधानसभा क्षेत्र में लगी हुई हैं। गुरुवार को इन दोनों पति पत्नियों ने पहुंचकर ड्यूटी प्राप्त की।

By Surjeet Singh Edited By: Aysha Sheikh Publish:Fri, 26 Apr 2024 08:17 AM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2024 08:17 AM (IST)
UP Phase 2 Voting: पति-पत्नी ने निभाई दोहरी जिम्मेदारी, दोनों साथ पहुंचे; ड्यूटी कटवाने के लिए नहीं किया आवेदन
UP Phase 2 Voting: पति-पत्नी ने निभाई दोहरी जिम्मेदारी, दोनों साथ पहुंचे; ड्यूटी कटवाने के लिए नहीं किया आवेदन

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। पाोलिंग पार्टियों की रवांगनी में काफी सकारात्मक रंग देखने को मिले। जिले में कई सरकारी विभागों में कार्यरत पति-पत्नी ने एक साथ चुनावी ड्यूटी करके दोहरी जिम्मेदारी निभाई, जबकि चुनाव आयोग से पति-पत्नी में से एक के ड्यूटी काटने के आदेश थे, मगर जिले में कई जोड़ों ने स्वयं ही ड्यूटी कटवाने के लिए आवेदन नहीं किया। उन्होंने आगे बढ़कर इस जिम्मेदारी को निभाया।

पीडब्ल्यूडी कालोनी निवासी शिव राम सिंह लोक निर्माण विभाग में अवर अभियंता के पद पर तैनात हैं। इनकी पत्नी सहायक अध्यापक हैं। शिवराम सिंह इन दिनों लोकसभा चुनावों में सेक्टर मजिस्ट्रेट बने हुए हैं। वहीं, इनकी पत्नी मतदान अधिकारी द्वितीय हैं। अब इनकी ड्यूटी अतरौली विधानसभा क्षेत्र में लगी हुई हैं।

गुरुवार को दोनों कार्मिकों ने धनीपुर मंडी पहुंचकर ड्यूटी प्राप्त की। ऐसी ही स्थिति अर्थ एवं संख्या विभाग में तैनात सिराज अहमद की है। यह भी लोकसभा चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट हैं। इकनी पत्नी उरूज शमी मतदान अधिकारी द्वितीय हैं। इनकी ड्यूटी शहर विधानसभा क्षेत्र में लगी हुई है। गुरुवार को इन दोनों पति पत्नियों ने पहुंचकर ड्यूटी प्राप्त की।

चुनाव में किसी ने बाधा डाली तो सख्ती से निपटा जाएगा: एसएसपी

जिले में शुक्रवार को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस तैयार है। करीब 12 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा की कमान संभालेंगे। एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिस बल को निर्देश दिया है कि लोगों से अच्छे से व्यवहार करें। लेकिन, ज्यादा बातचीत न करें।

अगर कोई भी व्यक्ति चुनाव में बाधा पैदा डाले तो उससे सख्ती से निपटें। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिले की सीमा पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। चुनाव में 30 कंपनी अर्द्धसैनिक बल (सीएपीएफ) लगाया गया है। जिले में जोनल व सेक्टर स्कीम लागू करने के साथ छह कंपनी पीएसी, आठ सौ दारोगा, तीन हजार होमगार्ड्स, पांच हजार सिपाही, दमकलकर्मी समेत 12 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जिले में 1039 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 223 संवेदनशील हैं।

chat bot
आपका साथी