अनलॉक-1 में बदमाश हो रहे अनलॉक, निरंतर बढ़ रहीं घटनाएं Aligarh News

अनलॉक-1 में बदमाश भी अनलॉक हो गए हैैं। अनलॉक होने के बाद से घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 11:06 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 05:26 PM (IST)
अनलॉक-1 में बदमाश हो रहे अनलॉक, निरंतर बढ़ रहीं घटनाएं Aligarh News
अनलॉक-1 में बदमाश हो रहे अनलॉक, निरंतर बढ़ रहीं घटनाएं Aligarh News

अलीगढ़ [जेएनएन]: अनलॉक-1 में बदमाश भी अनलॉक हो गए हैैं। अनलॉक होने के बाद से घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं। कोतवाली क्षेत्र के तुर्कमान गेट स्थित टॉवर वाली गली में ताला कारोबारी के घर में घुसे चार नकाबपोश बदमाशों ने परिवार के लोगों को मारपीट कर व तमंचों से डराकर कमरे में बंद कर दिया। इससे पहले समद रोड पर बदमाशों द्वारा कैश वैन लूट आदि समेत कई घटनाएं ऐसी हैं, जिनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटनाएं निरंतर बढ़ ही हैं।

कारोबारी के घर में लूट

तुर्कमान गेट निवासी मोहम्मद शारिक उर्फ छोटा व उनके भाई मोहम्मद तारिक ताला कारोबारी हैं। वे देहलीगेट क्षेत्र के शाहजमाल में ट्रेडिंग कंपनी चलाते हैं। मोहम्मद शारिक ने बताया कि रविवार रात घर आए बहनोई खुर्शीद अहमद निवासी ऊपरकोट व बहन के साथ परिवार के सदस्य छोटी बहन अमरीन के निकाह को लेकर चर्चा कर रहे थे। घर का मैन गेट खुला था। करीब 12:30 बजे चार नकाबपोश बदमाश धड़धड़ाते हुए घर में आ घुसे। उन्होंने हाथों में लगे तमंचों से घर के लोगों को धमकाना शुरू कर दिया। बदमाशों ने उनके, मां अमीना बेगम, पत्नी हिना अंसारी, भाई मोहम्मद तारिक, भतीजे जैद तारिक, बहन अमरीन से मारपीट की। तमंचों से डराते हुए महिलाओं के कानों में पहने कुंडल व गले में पड़ी चेन लूट लीं, फिर सभी को कमरे में बंद कर दिया।

बदमाशों में से एक परिचित

बदमाशों में से एक परिचित-सा दिख रहा था, जिसने मकान की लाइट भी बंद कर दी। करीब 20 मिनट तक कमरों व सेफ को खंगालते रहे। शोर मचाने पर बदमाशों ने हवाई फायङ्क्षरग की। बदमाश सेफ में रखे 60 हजार रुपये व करीब ढाई लाख के जेवर, चार मोबाइल फोन ले गए। बदमाशों के जाने के बाद उन्होंने शोर मचाया तो पड़ोसी आ गए। पुलिस भी पहुंच गई।एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। बाद में पहुंची फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड ने जांच कर ली है। सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की पहचान कराई जा रही है। उन्हें जल्द पकड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी