Aligarh Corona Vaccination : अलीगढ़ में आज और कल फिर होगा कोरोना वायरस पर वैक्सीन वार, ये है रणनीति

गुरुवार से कोरोना का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। अब लगातार दो दिन तक फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया जाना है। स्वास्थ विभाग की ओर से इन दो दिनों में कुल 5065 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Publish:Thu, 04 Feb 2021 06:04 AM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2021 06:04 AM (IST)
Aligarh Corona Vaccination : अलीगढ़ में आज और कल फिर होगा कोरोना वायरस पर वैक्सीन वार, ये  है रणनीति
गुरुवार से कोरोना का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा।

अलीगढ़, जेएनएन। गुरुवार से कोरोना का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। अब लगातार दो दिन तक फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया जाना है। स्वास्थ विभाग की ओर से इन दो दिनों में कुल 5065 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। इसमें गुरुवार को 26 बूथों पर कुल 3168 लोगों को टीका लगाया जाएगा। वहीं, शुक्रवार को 17 बूथों पर 1895 लोगों को टीका लगेगा। चिन्हित सभी लाभार्थियों को जानकारी दे दी गई है। इन दोनों दिनों में जेएन मेडिकल कालेज में सात-सात बूथ बनेंगे। हर बूथ पर करीब 125 लोगों को टीका लगाया जाएगा। 

1897 फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगेगा

सीएमओ भानु प्रताप कल्याणी ने बताया कि जिले में गुरुवार को 3168 व शुक्रवार को 1897 फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगेगा। इन सभी की सूची मिल गई है। दोनों दिनों में अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं। इनमें देहात सीएचसी गोंडा, अकबराबाद, लोधा, टप्पल व खैर ब्लाक के कर्मचारियों को टीका लगना है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दुर्गेश ने बताया कि शहरी क्षेत्र की पला साहिबाबाद, नगला तिकोना, जमालपुर, पुष्प बिहार, महफूज नगर, शाहजमाल, बन्ना देवी व भुजपूरा अर्बन पीएचसी पर भी टीकाकरण होगा । इसके साथ ही मैक्स फोर्ट व वरुण ट्रामा सेंटर में दोनों दिन एक-एक बूथ पर टीका लगाया जाएगा। हर बूथ को 125 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है। मलखान सिंह जिला चिकित्सालय अस्पताल, मोहनलाल गौतम राजकीय महिला चिकित्सालय व दीनदयाल उपाध्याय जिला संयुक्त चिकित्सालय में दोनों दिन एक-एक बूथ बनाया गया है। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद गुप्ता ने बताया की सभी तैयारियां पूरी ली गई हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी