हरदुआगंज तापीय परियोजना की तीन यूनिटें बंद, ये है वजह

Harduaganj thermal project पश्चिम उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी हरदुआगंज तापीय परियोजना की तीन यूनिटें मंगलवार की दोपहर बंद कर दी गईं। ऐसा प्रदेश में बिजली की मांग गिरने के चलते किया गया। इसके लिए लखनऊ मुख्यालय से आदेश मिले।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Tue, 24 May 2022 07:57 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2022 07:57 PM (IST)
हरदुआगंज तापीय परियोजना की तीन यूनिटें बंद, ये है वजह
हरदुआगंज तापीय परियोजना की तीन यूनिटें मंगलवार की दोपहर बंद कर दी गईं।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। पश्चिम उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी हरदुआगंज तापीय परियोजना की तीन यूनिटें मंगलवार की दोपहर बंद कर दी गईं। ऐसा प्रदेश में बिजली की मांग गिरने के चलते किया गया। इसके लिए लखनऊ मुख्यालय से आदेश मिले। इसके बाद लोड डिस्पेच सेंटर (थर्मल बैकिंग ) के तहत तीन यूनिटों को बंद कर दिया गया।

अनिश्‍चितकालीन बिजली उत्‍पादन की यूनिट बंद

हरदुआगंज तापीय परियोजना की सभी चार यूनिटों की बिजली उत्पादन क्षमता 1270 मेगावाट हैं। सोमवार को चारों यूनिटों से 733 मेगावाट बिजली उत्पादन हुआ था। इसमें 110 मेगावाट की यूनिट नंबर सात से 80 मेगावाट, 250 मेगावाट की यूनिट नंबर आठ से 125 तथा 250 मेगावाट की यूनिट नंबर नौ से 138 और 660 मेगावाट की यूनिट नंबर 10 से 390 मेगावाट बिजली उत्पादन किया गया। चारों यूनिटों को कम लोड चलाया गया था। इसका कारण बिजली की कम मांग होना बताया जा रहा था। मंगलवार की सुबह से भी चारों यूनिटें कम लोड पर चल रही थीं। लेकिन उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दोपहर दो बजे यूनिट नंबर सात, आठ व नौ को बंद कर दिया गया। अब केवल यूनिट नंबर 10 से उत्पादन लिया जा रहा है। इसे भी कम लोड पर चलाया गया जा रहा है। शाम तक इस यूनिट से 383 मेगावाट बिजली उत्पादन था। इस संबंध में परियोजना के महाप्रबंधक मनधीर सिंह ने बताया लखनऊ मुख्यालय के आदेश पर बिजली की मांग गिरने के चलते तीन यूनिटों को अनिश्चित कालीन के लिए बंद कर दिया गया है ।

chat bot
आपका साथी