इस बार मतदाता पर्ची पर नहीं दिखाई देगा फोटो, चुनाव आयोग ने इसलिए किया बदलाव

UP Chunav 2022 मतदाता पर्ची पर लगी फोटो को लेकर हर चुनाव में हंगामा होता रहा है। इसलिए इस बार चुनाव आयोग ने मतदाता की फोटो नहीं लगाने का फैसला किया है। आयोग का कहना है कि पर्ची काम काम बूथ स्‍थल तक जाने के लिए होना है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 08:07 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 08:45 AM (IST)
इस बार मतदाता पर्ची पर नहीं दिखाई देगा फोटो, चुनाव आयोग ने इसलिए किया बदलाव
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। UP Chunav 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस बार के चुनाव में मतदाता पर्ची पर मतदाता का फोटो ही दिखाई नहीं देगा। पर्ची पर केवल नाम, पते के अलावा मतदेय स्थल क्रमांक हाेगा। चुनाव आयोग की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। जिला प्रशासन भी इसी के हिसाब से तैयारियों में जुट गया है।

सात विधानसभा सीट पर 27 लाख से अधिक मतदाता

जिले की सात विधानसभा सीटों पर कुल 27.64 लाख मतदाता हैं। चुनाव आयोग ने जिले में इस बार पहले चरण के तहत 10 फरवरी को मतदान कराने की घोषणा की है। जिले में इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां चल रही हैं। नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है। 27 फरवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी। चुनाव आयोग ने इस बार बिना फोटो के मतदाता सूची जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके पीछे कारण हैं कि अब तक चुनाव में मतदान पर्ची का प्रयोग केवल बूथ और मतदान संख्या जानने के लिए किया जाता है अन्य किसी भी उद्देश्य से इसका प्रयोग नहीं किया जा सकता है, लेकिन मतदाता इसे मतदाता पहचान पत्र के रूप में प्रयोग करते थे। इसको लेकर बूथों पर काफी हंगामा होता था। ऐसे में चुनाव आयोग ने इस बार बिना फोटो के पर्ची का प्रयोग करने के निर्देष दिए हैं। इस बार जिला प्रशासन की तरफ से दी जाने वाली पर्ची में केवल मतदाता का नाम, पिता का नाम, पता, पोलिंग बूथ का नाम होगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर तैयारियों जोरों पर चल रहीं है। इस बार चुनाव आयोग ने बिना फोटो के मतदाता पर्ची जारी करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में प्रशासन इसी के हिसाब से तैयारी कर रहा है।

विधानसभा वार मतदाताओं की स्थिति

विधानसभा, पुरुष, महिला, अन्य, कुल मतदाता

खैर, 215685, 187808, 22, 403515

बरौली, 201377,177786, 41, 379204

अतरौली, 214714,186792, 10, 401516

छर्रा, 206187,180580, 24, 386791

कोल, 214345, 190365, 27, 404737

शहर, 201319, 185167, 33, 395519

इगलास, 210206, 183432,14, 393652

chat bot
आपका साथी