Third degree: 'थर्ड डिग्री ': पुलिस चौकी में कचौड़ी विक्रेता को 'थर्ड डिग्री ' Aligarh News

उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में अतरौली कोतवाली की रायपुर पुलिस चौकी में दो सिपाहियों ने कचौड़ी विक्रेता को थर्ड डिग्री दे डाली। पीडि़त ने इसकी शिकायत सीओ से लेकर एसएसपी तक की है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 09:27 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 05:23 PM (IST)
Third degree: 'थर्ड डिग्री ': पुलिस चौकी में कचौड़ी विक्रेता को 'थर्ड डिग्री ' Aligarh News
Third degree: 'थर्ड डिग्री ': पुलिस चौकी में कचौड़ी विक्रेता को 'थर्ड डिग्री ' Aligarh News

अलीगढ़ जेएनएन: उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में अतरौली कोतवाली की रायपुर पुलिस चौकी में दो सिपाहियों ने कचौड़ी विक्रेता को थर्ड डिग्री दे डाली। पीडि़त ने इसकी शिकायत सीओ से लेकर एसएसपी तक की है।

शराब बेचने का आरोप लगाया

घटना दो दिन पुरानी है। शेरपुर निवासी विजय कुमार गांव के ही निकट रायपुर रोड पर कचौड़ी बेचते हैैं। पीडि़त के अनुसार रायपुर चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मी उसकी दुकान पर पहुंचे और तलाशी लेने लगे। पूछने पर गाली-गलौज कर दुकान पर शराब बेचने का आरोप लगाया। विरोध करने पर रायपुर पुलिस चौकी ले गए, जहां आधा घंटे तक पिटाई की। चीख पुकार सुन चौकी के बाहर भीड़ लग गई। भीड़ को देख उसे छोड़ दिया। दो दिन इलाज के बाद पीडि़त जिला पंचायत सदस्य रूप ङ्क्षसह पहलवान के साथ एटा सांसद राजू भैया के पास पहुंचा। जहां से उसे एसएसपी ऑफिस पहुंचाया। उसकी मुलाकात एसएसपी से नहीं हो सकी। बाद में पीडि़त ने सीओ प्रशांत ङ्क्षसह से अतरौली आकर न्याय की गुहार लगाई है। सीओ ने बताया कि जांच की जा रही है। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी