हाथरस की केनरा बैंक के स्ट्रांग रूम तक ऐसे पहुंच गए चोर, सामान चोरी

जनपद की तहसील सासनी कोतवाली चौराहा स्थित केनरा बैंक शाखा की दीवार में कूमल लगाकर चोर स्ट्रांग रूम तक पहुंच तो गए, मगर उसका दरवाजा नहीं खोल सके।

By Edited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 02:30 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 03:19 PM (IST)
हाथरस की केनरा बैंक के स्ट्रांग रूम तक ऐसे पहुंच गए चोर, सामान चोरी
हाथरस की केनरा बैंक के स्ट्रांग रूम तक ऐसे पहुंच गए चोर, सामान चोरी
हाथरस (जेएनएन)। जनपद की तहसील सासनी कोतवाली चौराहा स्थित केनरा बैंक शाखा की दीवार में कूमल लगाकर चोर स्ट्रांग रूम तक पहुंच तो गए, मगर उसका दरवाजा नहीं खोल सके। गनीमत रही कि बैंक का कैश सुरक्षित रहा। अलबत्ता नकदी की तलाश में शातिरों ने पूरी बैंक छान मारी। जाते-जाते आफिस से छिटपुट सामान समेट कर ले गए।
दीवार में लगाया था कूमल
सासनी कोतवाली से डेढ़ सौ कदम की की दूरी पर ही है केनरा बैंक की शाखा। सुबह नौ बजे चपरासी ने शटर खोला। अंदर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था तथा हॉल की दीवार में कूमल लगा था।
अधिकारियों में मची खलबली
चपरासी ने तत्काल शाखा प्रबंधक आकांक्षा गुप्ता को सूचना दी। शाखा प्रबंधक ने उच्च अधिकारियों को बताया। बैंक में चोरी के प्रयास की सूचना मिलते ही पुलिस में भी खलबली मच गई। एसएचओ शैलेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे तथा छानबीन की। बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की गई। एएसपी सिद्धार्थ वर्मा भी मौके पर पहुंचे। शाखा प्रबंधक ने कोई भी सामान चोरी न होने की बात कही। एएसपी ने सीसीटीवी कैमरे के बारे में पूछा, जिस पर पता चला कि कैमरे बंद थे। खास बात यह है कि शहर में बैंक में सेंध लगाने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस सबक नहीं ले रही है।
मुकदमा हुआ दर्ज
 एसपी जयप्रकाश ने बताया कि शाखा प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इधर घटना की जानकारी मिलते ही बैंक के एजीएम संजय कुमार व एलडीएम काॢतक कुमार शाखा पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया।
chat bot
आपका साथी