हैंडपंप पर पानी पीते सफाई कर्मियों को जमकर पीटा, मामला दर्ज aligarh news

अतरौली में पाली मोड़ पर सफाई कर रहे तीन सफाई कर्मियों को हैंडपंप से पानी पीने पर जमकर पीटा

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Mon, 01 Jul 2019 10:29 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 06:27 PM (IST)
हैंडपंप पर पानी पीते सफाई कर्मियों को जमकर पीटा, मामला दर्ज aligarh news
हैंडपंप पर पानी पीते सफाई कर्मियों को जमकर पीटा, मामला दर्ज aligarh news

अलीगढ़ (जेएनएन)। अतरौली में पाली मोड़ पर सफाई कर रहे तीन सफाई कर्मियों को हैंडपंप से पानी पीने पर जमकर पीटा। जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया। घायलों को अलीगढ़ दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना को लेकर सफाई कर्मियों में रोष है। मुहल्ले में एहतियातन पुलिस तैनात कर दी गई है।

तीनों युवकों को पकड़ा

नगर के मोहल्ला कटरा निवासी आकाश कुमार पुत्र मुन्नालाल, तनीष पुत्र प्रमोद कुमार व रिंकू पुत्र मुन्नालाल वाल्मीकि नगर पालिका में संविदा पर सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं। रविवार दोपहर तीनों युवक पाली मोड़ के निकट सफाई कर रहे थे। भीषण गर्मी के चलते तीनों युवक वहां लगे हैंडपंप पर पानी पीने लगे, जिस पर दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने विरोध करते हुए तीनों युवकों को पकड़ लिया और जमकर पीटा।

जातिसूचक शब्दों से किया अपमानित

जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया। एसएसआइ सतेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में परवेज, इसके भांजे समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। परवेज व उसके साथी को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। एहतियातन मोहल्ले में पुलिस तैनात कर दी गई है।

पिता-पुत्र को पीटने में खैर थाने का दारोगा लाइन हाजिर

कोतवाली में तैनात दारोगा को रविवार को लाइन हाजिर कर दिया गया। आरोप है कि बिजली चोरी के मुकदमे में उन्होंने आरोपित से रिश्वत मांगी। वीडियो बनाने पर पिता पुत्र को थाने में पीटा। इंस्पेक्टर ने पुष्टि करते हुए दरोगा की रवानगी कर दी है। 27 जून को कस्बा निवासी गोपाल दत्त शर्मा अपने पुत्र मनीष के साथ कोतवाली में दर्ज बिजली चोरी के मुकदमा में समन शुल्क की रसीद देने दरोगा सत्यभान सिंह के पास गए थे।

बना लिया था वीडियो

दारोगा ने मुकदमा समाप्त किए जाने के नाम पर रिश्वत मांगी, जिसका मनीष ने वीडियो बना लिया। इसी बात से नाराज होकर दरोगा सत्यभान सिंह व मदन सिंह ने पिता-पुत्र को कोतवाली में गिरा गिरा कर पीटा व वीडियो को डिलीट कर दी। भाजपा नेताओं ने सांसद, विधायक, एसएसपी, एसपी देहात से शिकायत की। पीडि़तों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की। रविवार को एसएसपी आकाश कुलहरि ने दारोगा सत्यभान सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।

chat bot
आपका साथी