छोटे से गांव से निकलकर खो-खो की बुलंदियों को छूने को 'आकाश' का उदय

अलीगढ़ के टप्‍पल ब्‍लाक के गांव बसेरा निवासी किसान रौदास सिंह के बेटे आकाश का चयन खो खो इंडिया कैंप में हुआ है। इसमें प्रदर्शन के आधार पर खो खो टीम में चयन के रास्‍ते खुलेंगे। आकाश के चयन से गांव के लोगों में खुशी की लहर है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 07:13 AM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 07:15 AM (IST)
छोटे से गांव से निकलकर खो-खो की बुलंदियों को छूने को 'आकाश' का उदय
टप्पल ब्लाक के गांव बसेरा निवासी आकाश कुमार बालियान का चयन खो-खो इंडिया कैंप में हुआ है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। टप्पल ब्लाक के गांव बसेरा निवासी किसान रौदास सिंह के 21 वर्षीय बेटे आकाश कुमार बालियान का चयन खो-खो इंडिया कैंप में हुआ है। उनकी इस सफलता से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। दिल्ली में 28 जनवरी से 26 फरवरी तक कैंप संचालित हो रहा है। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खो-खो प्रीमियर लीग व भारतीय खो-खो टीम में चयन के रास्ते खुलेंगे।

15 वर्ष की उम्र में शुरू किया खो खो खेलना

आकाश ने बताया कि उन्होंने 15 वर्ष की उम्र से खो-खो खेलना शुरू किया था। सर्वोपयोगी इंटर कालेज पलसेड़ा में कोच अजय राय ने उनको प्रशिक्षण दिया। 2017 से उनके गुरु वली उज्जमा खान ने भी सिखाया और हरसंभव मदद की। फिर गुरु दलवीर सिंह बालियान के संरक्षण में प्रशिक्षण लिया। पिता, मां मुकेश देवी और भाई विकास कुमार के अलावा इन तीनों गुरुजनों के सहयोग से वे इंडिया खो-खो कैंप तक पहुंच सके हैं। सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ से बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा दे चुके आकाश बताते हैं कि 26 दिसंबर 2021 को मध्यप्रदेश में नेशनल चैंपियनशिप में खेले। इसमें बेहतर प्रदर्शन के आधार पर इंडिया कैंप में चयन किया गया है। इस कैंप में 120 खिलाड़ियों के बीच बेहतर प्रदर्शन की होड़ होगी। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने पर ही फाेकस है। इंडियन टीम में चयन कराना लक्ष्य है। उनकी इस सफलता पर यूपी ओलिंपिक एसोसिएशन के सह संयुक्त सचिव मजहर उल कमर, यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शमशाद निसार, जिला ओलिंपिक एसोसिएशन की सचिव गीतांजलि शर्मा व आकाश के गुरुजनों ने खुशी जाहिर करते हुए आकाश के भारतीय टीम में चयन की आशीर्वाद दिया।

सम्मानित हुई निगम की कबड्डी टीम

अलीगढ़ । नुमाइश में हुई प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर विजयी हुई नगर निगम की कबड्डी टीम शुक्रवार को सम्मानित की गई। जवाहर भवन में आयोजित कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने टीम को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र दिए। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि नुमाइश में कबड्डी प्रतियोगिता हुई थी। इसमें नगर निगम की टीम विजयी हुई। इन्हीं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। टीम में तरुण चौधरी, अजय देशवाल, योगेश कुमार, शुभांशु शर्मा, पुष्पेंद्र सोलंकी, तरुण कुमार, राजीव चौधरी, प्रवीण चौधरी, टीकम पाल सिंह, राहुल चौधरी, हरीश कुमार, अभिषेक सिंह, संजय शर्मा हैं। कोच गजेंद्र कुमार तिवारी को 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमके माथुर, अधिशासी अभियंता मनोज प्रभात, कर अधीक्षक राजेश कुमार, नाजिर संजय सक्सेना, मीडिया सहायक अहसान रब आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी