आज पूरी हो जाएगी एंबुलेंस ट्रिपों के सत्यापन की रिपोर्ट फिर शुरू होगी कार्रवाई

एंबुलेंस सेवा 102 एवं 108 में गर्भवतियों बच्‍चों व गंभीर रोगियों की फर्जी पीसीआर भरकर बिना कार्य के भुगतान लेने की आशंका की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। सत्‍यापन रिपोर्ट एडी हेल्‍थ कार्यालय में जमा होने की उम्‍मीद है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 27 Jun 2022 10:13 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2022 10:46 AM (IST)
आज पूरी हो जाएगी एंबुलेंस ट्रिपों के सत्यापन की रिपोर्ट फिर शुरू होगी कार्रवाई
फर्जी पीसीआर बनाकर भुगतान लेने वाले एंबुलेंस चालकों के खिलाफ सत्‍यापन रिपोर्ट हो रही तैयार।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। निश्शुल्क 102 व 108 एंबुलेंस में गर्भवतियों, बच्चों व गंभीर रोगियों की फर्जी संख्या व काल्पनिक (प्रीमेडिकल केयर रजिस्टर) पीसीआर भरकर बिना कार्य के भुगतान प्राप्त करने की आशंका की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। सोमवार को सभी जिलास्तरीय अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भर्ती या रेफर रोगियों की सत्यापन रिपोर्ट एडी हेल्थ कार्यालय में जमा होने की उम्मीद है। इस रिपोर्ट के आधार पर अधिकारी सेवा प्रदाता कंपनी व अन्य के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेंगे।

चारों जनपदों में अलग अलग जांंच समितियों का गठन 

अपर निदेशक (चिकित्सा, स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण) डा. वीके सिंह ने मंडल के चारों जनपदों के लिए अलग-अलग जांच समितियों का गठन किया है। ये समितियां 108 एंबुलेंस सेवा के फरवरी 2022, मार्च 2022 एवं अप्रैल 2022 के ट्रिपों का सत्यापन कर रही हैं। सीएमओ डा. नीरज त्यागी ने सेवा प्रदाता कंपनी के जिला प्रभारी को नोटिस जारी कर 102 एंबुलेंस सेवा से अप्रैल 2022 में अस्पताल व घर पहुंचाए गए रोगियों का विवरण मांगा है। सीएमएस व चिकित्सा अधीक्षकों से भी आंकड़े मांगे हैं। 80 प्रतिशत सत्यापन की रिपोर्ट मिल चुकी है। दैनिक जागरण की पड़ताल में कई संदिग्ध मामले सामने आए हैं।

इनका कहना है

जांच लगभग पूरी हो चुकी है। 27 जून को सभी जगह से सत्यापन की रिपोर्ट मिल जाएगी। गड़बड़ी पाई जाने पर संबंधित कर्मी व सेवा प्रदाता कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

डा. वीके सिंह, अपर निदेशक

chat bot
आपका साथी