अलीगढ़ के खुर्जा जंक्शन पर मिला शव दादरी के युवक का था

खुर्जा जंक्शन पर शुक्रवार को मिला शव दादरी (गौतमबुद्ध नगर) क्षेत्र के गांव कलौंदा जारचा के प्रवेंद्र (24) का था।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 10:33 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 05:57 PM (IST)
अलीगढ़ के खुर्जा जंक्शन पर मिला शव दादरी के युवक का था
अलीगढ़ के खुर्जा जंक्शन पर मिला शव दादरी के युवक का था

अलीगढ़ (जेएनएन): खुर्जा जंक्शन पर शुक्रवार को मिला शव दादरी (गौतमबुद्ध नगर) क्षेत्र के गांव कलौंदा जारचा के प्रवेंद्र (24) का था। रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने शिनाख्त की। प्रवेंद्र के शव के पास ही घायल युवती बेहोशी की हालत में मिली थी। जीआरपी इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया कि प्रवेंद्र रेवाड़ी में किसी कंपनी में काम करता था। यहां उसने युवती से प्रेम विवाह किया। वह आठ अक्टूबर को रेवाड़ी से अलीगढ़ पहुंचा। यहां से रोडवेज बस से कासगंज चला गया। जेब से बस का टिकट भी मिला। बकौल इंस्पेक्टर प्रवेेंद्र वहां से वह दूसरी प्रेमिका को अलीगढ़ ले आया। बिना पहली प्रेमिका से शादी की बात बताए ही ट्रेन के जरिए दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान प्रेमी युगल में किसी बात पर कहासुनी हो गई और वे खुर्जा रेलवे स्टेशन पर उतर गए। जांच का विषय है कि स्टेशन पर दोनों रेलवे ट्रैक पार करते में किसी ट्रेन की चपेट में आ गए या फिर खुदकशी करने को ट्रेन के आगे कूद पड़े। उन्होंने बताया कि युवती का सासनीगेट के निजी अस्पताल में भर्ती है और दो दिन बाद भी अभी तक होश नहीं आ सका है। युवती के होश में आने पर ही पूरा मामला साफ हो सकेगा।

अकराबाद में फंदे पर झूलने से हुई  थी जरीना की मौत

कस्बा पिलखना में शनिवार को जरीना की मौत फांसी के फंदे पर झूलने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। इससे जरीना की मौत को लेकर सवाल उठा रहे परिजनों ने चुप्पी साधा ली है। शनिवार को पिलखना निवासी जान मोहम्मद की बेटी जरीना (17) ने कमरे में दुपट्टे की मदद से फंदे पर झूलकर खुदकशी कर ली थी। परिजन गुपचुप अंतिम संस्कार करने ले जा रहे थे। तभी किसी ने पुलिस को हत्या करने की खबर दे दी। पुलिस ने परिजनों से शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा तो वे भड़क गए और हंगामा करने लगे। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भारी फोर्स के बीच जरीना के शव का देर रात में पोस्टमार्टम कराया गया। गमगीन माहौल में जरीना के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। एसओ अकराबाद सुनील कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग (खुदकशी) से होना पाया गया है। 

chat bot
आपका साथी