सड़क खोदकर लगाए जा रहे सबमर्सिबल, अफसरों ने साधी चुप्पी Aligarh news

जल संरक्षण के लिए सरकारी महकमों की कार्रवाई कागजों तक ही सीमित है। भूजल संचय का हवाला देकर अफसर सड़क पर सबमर्सिबल न लगाने की हिदायत अक्सर देते हैं। कार्रवाई की चेतावनी भी कई बार दी जा चुकी है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 08:11 AM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 08:11 AM (IST)
सड़क खोदकर लगाए जा रहे सबमर्सिबल, अफसरों ने साधी चुप्पी   Aligarh news
सबमर्सिबल के लिए सड़क खोदने का काम बदस्तूर जारी है।

अलीगढ़, जेएनएन : जल संरक्षण के लिए सरकारी महकमों की कार्रवाई कागजों तक ही सीमित है। भूजल संचय का हवाला देकर अफसर सड़क पर सबमर्सिबल न लगाने की हिदायत अक्सर देते हैं। कार्रवाई की चेतावनी भी कई बार दी जा चुकी है। लेकिन, सबमर्सिबल के लिए सड़क खोदने का काम बदस्तूर जारी है। क्वार्सी, सिविल लाइंस, सारसौल क्षेत्र में अधिकतर मकानों के बाहर ही सबमर्सिबल लगे हुए हैं। किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

सड़क पर सबमर्सिबल लगाने की शिकायत

नगर निगम के सेवाभवन में सड़क पर सबमर्सिबल लगाने की शिकायतें आती हैं। फोन पर भी लोकेशन बताकर शिकायतें होती हैं। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। क्वार्सी क्षेत्र के रामनगर में ज्यादातर मकानों के बाहर सबमर्सिबल लगे हुए हैं। बीते साल भी तमाम शिकायतें पहुंची थीं। तब अधिकारियों ने मौका मुआयना कर लोगों को नसीहत दी थी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद भी सबमर्सिबल लगाने का काम जारी रहा। उधर, सारसौल क्षेत्र में भी लोग सड़क पर ही सबमर्सिबल लगा रहे हैं। इस संबंध में कुछ क्षेत्रीय लोगों ने शिकायत की। अधिकारियों ने टीम भेजना का आश्वासन दिया। लेकिन शाम तक कोई टीम नहीं पहुंची। तब तक बोरिंंग का काम पूरा हो चुका था। कुछ जगह तो सरकारी हैंडपंप को ही सबमर्सिबल के रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त का कहना है सड़क पर सबमर्सिबल लगाना गलत है। इस पर कार्रवाई का प्रावधान है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई होती है।

chat bot
आपका साथी