अलीगढ़ के बाजार में छाई सऊदी अरब की स्टोन तस्बीह

रमजान माह में मुस्लिम परिवारों में अल्लाह की इबादत की होड़ है। रोजेदार पांच वक्त की नमाज पढ़ रहे हैं। तस्बीह (माला) में फेरे लगाए जा रहे हैं।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 06:05 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 07:28 PM (IST)
अलीगढ़ के बाजार में छाई सऊदी अरब की स्टोन तस्बीह
अलीगढ़ के बाजार में छाई सऊदी अरब की स्टोन तस्बीह

अलीगढ़ (जेएनएन)। रमजान माह में मुस्लिम परिवारों में अल्लाह की इबादत की होड़ है। रोजेदार पांच वक्त की नमाज पढ़ रहे हैं। तस्बीह (माला) में फेरे लगाए जा रहे हैं। सऊदी अरब की स्टोन तसबीह की बाजार में धूम है। रविवार को मेडिकल रोड, दोदपुर, अमीरनिशा, शमशाद मार्केट, ऊपरकोट सहित अन्य बाजारों में तसबीह की खरीदारी की जा रही थी।

युवाओं में बढ़ा खरीददारी का क्रेज
तस्बीह की तमाम वैरायटी बाजार में उपलब्ध हैं। सऊदी अरब से आयतित तस्बीह 150 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में उपलब्ध है। यह स्टोन में होती है। क्रिस्टल (कांच) में भी उपलब्ध है। ये मिस्र से आयत की जाती है। यह हर बजट में बाजार में मौजूद है। 100 से 2500 रुपये तक की कीमत वाली पसंद की जा रही है। चंदन की तस्बीह महक के साथ होती है। मैगनेट व सामान्य लकड़ी की तसबीह की कीमत 10 रुपये से शुरुआत है। युवा वर्ग रमजान के लिए दिल खोलकर खरीदारी कर रहे हैं।

हर बजट में उपलब्ध
कारोबारी आसिफ जफर का कहना है कि स्टोन व क्रिस्टल की तस्बीह बाजार में छाई है। हर बजट में यह उपलब्ध है। रमजान को लेकर पिछले एक सप्ताह से अच्छी बिक्री हो रही है। ग्राहक तारिक रजा  का कहना है कि रमजान में अल्लाह का सजदा अधिक होता है। तस्बीह फेरे का अपना अलग ही महत्व है। मैंने बाजार में क्रिस्टल की तस्बीह खरीदी है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी