समाज कल्याण अधिकारी बोले, समाजवादी पेंशन स्थगित, नए सिरे से करें आवेदन

दैनिक जागरण की ओर से प्रश्न पहर कार्यक्रम में इस बार जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेंद्रपाल सिंह को आमंत्रित किया गया।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 04:10 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 04:10 PM (IST)
समाज कल्याण अधिकारी बोले, समाजवादी पेंशन स्थगित, नए सिरे से करें आवेदन
समाज कल्याण अधिकारी बोले, समाजवादी पेंशन स्थगित, नए सिरे से करें आवेदन

अलीगढ़ (जेएनएन)। दैनिक जागरण की ओर से प्रश्न पहर कार्यक्रम में इस बार जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेंद्रपाल सिंह को आमंत्रित किया गया। उन्होंने सरकार की ओर से दी जाने वाली पेंशन से जुड़े तमाम सवालों के जवाब फोन पर देकर लोगों को संतुष्ट किया।

मेरे भाई को दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रही है। फॉर्म भरवाए कई दिन हो गए है।  लालाराम, नगला मान सिंह

-रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आवेदन की स्थिति प्राप्त की जा सकती है।

गांव में विभिन्न तरह की पेंशन के लिए आवेदन करने वाले परेशान करते हैं।  प्रताप सिंह, प्रधान, गंगीरी

- भरे हुए आवेदन व मूल कॉपी का  बीडीओ कार्यालय पर जाकर मिलान करा लें।

क्या एक महिला विधवा व वृद्धावस्था पेंशन एक साथ ले सकती हैं। हर स्वरूप गुप्ता, गांधी नगर

- ऐसा नहीं हो सकता। इसकी जांच कराएंगे।

मुझे पहले समाजवादी पेंशन मिलती थी। अब नहीं मिल रही है। महावीर, चाऊपुर हौज, अतरौल

- समाजवादी पेंशन सरकार की ओर से स्थगित है। नए सिरे से आवेदन करें।

मैंने 21 जुलाई को वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किया था, अभी पेंशन नहीं मिली है। अनीस खान, खैर

- तहसील स्तर पर लंबित है। मूल कॉपी जमा न होने के कारण नहीं मिली है।

समाजवादी पेंशन मिल रही थी, अब बंद हो गई है। आकाश कुमार, डोरी नगर

- समाजवादी पेंशन सरकार ने फिलहाल बंद कर रखी है। नए सिरे से आवेदन कर सकते हैं।

इन्होंने भी की शिकायत

इगलास चंदफरी से अनिल कुमार, चूहरपुर से शकुंतला देवी, ईशनपुर से लता देवी, आलमपुर नानऊ से हरीश कुमार, ऊमरी चंडौस से शहराज, सोनू कुमार, गभाना सुदेशपुर से भूप सिंह, खुर्दखेड़ा जवां से राहुल सिंह, खैर से निर्मेश कुमार, रेसरी खैर से अखिलेश, श्यामनगर से हरीश चंद्र शर्मा, हकीम सराय से सरस्वती, सारसौल बीमानगर से शारदा देवी, गौंडा से ओमपाल सिंह, इगलास से राधेश्याम, मदापुर गंगीरी से सोनपाल सिंह।

chat bot
आपका साथी