Aligarh News: अल दुआ मीट फैक्‍ट्री अमोनिया गैस रिसाव मामले में जीएम समेत छह गिरफ्तार, 59 की बिगड़ी थी तबीयत

Ammonia Gas Leak in Aligarh उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में थाना रोरावर क्षेत्र के तालसपुर इलाके की मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव मामले में जीएम समेत छह अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। इन्‍हें पकड़ने के लिए एसएसपी ने छह टीमें लगाईं थीं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Sep 2022 05:53 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2022 07:08 PM (IST)
Aligarh News: अल दुआ मीट फैक्‍ट्री अमोनिया गैस रिसाव मामले में जीएम समेत छह गिरफ्तार, 59 की बिगड़ी थी तबीयत
अलदुआ मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव मामले में जीएम समेत छह अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

अलीगढ़, जेएनएन। Ammonia Gas Leak in Aligarh उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में थाना रोरावर क्षेत्र के तालसपुर इलाके की अल-दुआ मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव मामले में जीएम समेत छह अधिकारियों को  गिरफ्तार किया गया है।

इन्‍हें पकड़ने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने छह टीमें लगाईं थीं।

यह भी पढ़ें- Aligarh News: मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव, 59 मजदूरों को JN Medical College में कराया भर्ती, डीएम बोले, सब की हालत है ठीक

एसएसपी ने लगाईं छह टीमें

इस मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मुकदमा दर्ज कर छह टीमें गठित कर मीट फैक्‍ट्री अल दुआ के छह अफसरों को गिरफ्तार किया है। इनमें जनरल मैनेजर, एचआर मैनेजर, जनरल मैनेजर प्लांट ,एचओडी प्लांट व प्रोडक्शन इंचार्ज आदि शामिल हैं। 

अमौनिया गैस पाइप फटने से हुआ हादसा

थाना रोरावर क्षेत्र के तालसपुर में गुरुवार सुबह अल-दुआ मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस Ammonia Gas का रिसाव होने से 59 मजदूरों की हालत बिगड़ी गई। इनमें अधिकांश महिलाएं व बालिकाएं शामिल हैं। सभी को जेएन मेडिकल कालेज JN Medical College AMU में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक जांच में तकनीकी देखरेख में कमी व लापरवाही के चलते हादसा होने की बात सामने आई है। साथ ही खराब मेंटीनेंस पाई गई और हादसे की सूचना भी समय से नहीं दी गई। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मालिक फरार है। हादसे के बाद फैक्ट्री में मजदूरों ने हंगामा भी किया। हादसा सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ।

पैकेजिंग का काम कर रहीं थीं महिलाएं

अल-दुआ मीट फैक्ट्री के पैकेजिंग चेंबर में महिलाएं व बालिकाएं पैकेजिंग का काम कर रही थीं, तभी अमोनिया गैस Ammonia Gas के पाइप में रिसाव हो गया। इसके चलते मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। आनन-फानन 50 से अधिक महिला मजदूरों को एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज JN Medical College AMU में भर्ती कराया गया। डीएम इंद्रविक्रम सिंह व एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मेडिकल मजदूरों का हाल जाना। घटनास्थल पर भी पहुंचे। डीआइजी दीपक कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

इनके खिलाफ हुआ मुकदमा

जांच के आधार पर फैक्ट्री मालिक सराय मियां निवासी हाजी जहीर, जनरल मैनेजर हार्टीकल्चर अलीग हाइट शमशाद मार्केट निवासी शशिकांत सिंह, एचआर मैनेजर शमशाद मार्केट बदरबाग निवासी मोहम्मद परवेज, पानवाली कोठी दोदपुर निवासी अजय श्रीवास्तव, जेएम प्लांट दुर्गबाड़ी निवासी मोहम्मद अलीम, एचओडी हमदर्द नगर डी निवासी जावेद अख्तर, प्रोडक्शन इंचार्ज अमरोहा के मोहल्ला नोगजा निवासी सरफराज के खिलाफ जेजे एक्ट समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें हाजी जहीर फरार है। बाकी छह आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं।

सब हैं खतरे से बाहर

अमोनिया गैस रिसाव Ammonia Gas Leak के चलते हादसा हुआ। 59 मजदूरों की हालत बिगड़ गई थी। सभी खतरे से बाहर हैं। अधिकांश को मेडिकल कालेज से छुट्टी दी जा रही है। हादसे की जांच कराई जा रही है। उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

- इंद्र विक्रम सिंह, डीएम

chat bot
आपका साथी