Sir Syed Day : एएमयू में डॉ. फरहान निजामी को मिलेगा आज मिलेगा सर सैयद इंटरनेशनल अवार्ड

एएमयू संस्थापक सर सैयद अहमद खां के 202वें जन्म दिवस के अवसर पर 17 अक्टूबर को 11 बजे यूनिवर्सिटी के एथलेटिक्स मैदान में स्मृति सभा का आयोजन किया जाएगा।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:11 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 09:11 AM (IST)
Sir Syed Day : एएमयू में डॉ. फरहान निजामी को मिलेगा आज मिलेगा सर सैयद इंटरनेशनल अवार्ड
Sir Syed Day : एएमयू में डॉ. फरहान निजामी को मिलेगा आज मिलेगा सर सैयद इंटरनेशनल अवार्ड

अलीगढ़ (जेएनएन)। एएमयू संस्थापक सर सैयद अहमद खां के 202वें जन्म दिवस के अवसर पर 17 अक्टूबर को 11 बजे यूनिवर्सिटी के एथलेटिक्स मैदान में स्मृति सभा का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र व  प्रख्यात उद्यमी अमेरिका निवासी डॉ. फ्रेंक इस्लाम होंगे। समारोह की तैयारियों को गुरुवार की सुबह अंतिम रूप दे दिया गया।

समारोह की तैयारी पूरी

समारोह में एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर स्वागत भाषण प्रस्तुत करेंगे। सर सैयद इंटरनेशनल अवार्ड एएमयू के पूर्व छात्र तथा आक्सफोर्ड सेंटर फॉर  इस्लामिक स्टडीज लंदन के निदेशक डॉ. फरहान निजामी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी संस्था की शानदार सेवाओं के लिए दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर का सर सैयद नेशनल अवार्ड दारूल मुसन्नफीन शिबली एकेडमी, आजमगढ़ के निदेशक प्रो. इश्तियाक अहमद जिल्ली को उनकी संस्था की उच्च स्तरीय सेवाओं के लिए दिया जाएगा। एएमयू शिक्षकों को इन्नोवेशन काउंसिल के अवार्ड भी प्रदान किए जाएंगे। युवा शोधार्थियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

इन्हें भी मिलेगा पुरस्कार

 सर सैयद दिवस पर आयोजित अखिल भारतीय आलेख प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। सर सैयद दिवस समारोह का शुभारंभ जामा मस्जिद में फजर की नमाज के बाद कुरान ख्वानी से होगा। कुलपति व अन्य शिक्षक सर सैयद के मजार पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ

 सर सैयद हाउस में सर सैयद के चित्रों, पुस्तकों, लेखों तथा सर सैयद पर लिखी गई विभिन्न भाषाओं की पुस्तकों की एक प्रदर्शनी का शुभारंभ कुलपति सुबह 9 बजे करेंगे। रात्रि में सभी हालों में सर सैयद डिनर का आयोजन होगा।

chat bot
आपका साथी