वंदे भारत में रेल राज्यमंत्री को लगे झटके से अफसरों में खलबली

सेमी हाईस्पीड वंदे भारत से नई दिल्ली से बुधवार की सुबह बनारस जा रहे रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी को सोमना-कलुवा रेलवे स्टेशन के बीच अचानक झटके महसूस हुए अफसरों मेें खलबली मच गई।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 11:41 AM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 11:41 AM (IST)
वंदे भारत में रेल राज्यमंत्री को लगे झटके से अफसरों में खलबली
वंदे भारत में रेल राज्यमंत्री को लगे झटके से अफसरों में खलबली

अलीगढ़ (जेएनएन)।  सेमी हाईस्पीड वंदे भारत से नई दिल्ली से बुधवार की सुबह बनारस जा रहे रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी को सोमना-कलुवा रेलवे स्टेशन के बीच अचानक झटके महसूस हुए तो उन्होंने रेलवे अफसरों को जानकारी दी। इस पर अफसरों मेें खलबली मच गई और घंटों रेलवे ट्रैक की जांच-पड़ताल की गई, लेकिन सब कुछ सही मिलने पर उन्होंने राहत की सांस ली।

रेलवे अधिकारियों में मची खलबली

रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी बुधवार की सुबह वंदे भारत ट्रेन से बनारस जा रहे थे। उनके साथ रेलवे के तमाम आला अफसर भी साथ थे। ट्रेन के सोमना-कलुवा स्टेशन के बीच पहुंचने पर अचानक रेल राज्यमंत्री को झटके महसूस हुए। जिस पर उन्होंने रेलवे लाइन में फ्रैक्चर होने की आशंका जताते हुए रेलवे अफसरों को सचेत करते हुए जांच के निर्देश दिए। इस पर रेलवे में खलबली मच गई। आनन-फानन में रेलवे की टैक्नीकल टीम ने एहतियातन दिल्ली-कानपुर ट्रैक से गुजरने वाली कालका समेत अन्य ट्रेनों को जहां की तहां रुकवाकर जांच की गई। लेकिन जांच में सब कुछ सही मिलने पर रेलवे अफसरों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद दिल्ली-कानपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन सुचारू हो सका।

chat bot
आपका साथी