सीसीटीवी में दिखे लुटेरे फिर भी दो माह बाद पुलिस के हाथ खाली Aligarh news

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर के अंदर 23 जनवरी को महिला तीमारदार को घायल कर 50 हजार रुपये लूट की वारदात में पुलिस दो माह बाद भी लुटेरों को नहीं खोज सकी है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 07:11 AM (IST) Updated:Wed, 24 Mar 2021 08:11 AM (IST)
सीसीटीवी में दिखे लुटेरे फिर भी दो माह बाद पुलिस के हाथ खाली Aligarh news
50 हजार रुपये लूट की वारदात में पुलिस दो माह बाद भी लुटेरों को नहीं खोज सकी है।

अलीगढ़, जेएनएन : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर के अंदर 23 जनवरी को महिला तीमारदार को घायल कर 50 हजार रुपये लूट की वारदात में पुलिस दो माह बाद भी लुटेरों को नहीं खोज सकी है। 

23 जनवरी की घटना

हरदुआगंज के अहीरपाड़ा निवासी सुरेश चंद्र को 21 जनवरी को दिल का दौरा पड़ने पर जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। देखरेख के लिए अस्पताल में सुरेश की भाभी सरोज देवी अस्पताल में रुकी हुई थीं। अल्ट्रासाउंड रूम में सुरेश की जांच रिपोर्ट लेने जाते वक्त रास्ते में सरोज देवी को एक अनजान युवक मिला। आरोप है कि मदद के बहाने युवक ने एक-दो परिचितों के नाम लिए। सरोज युवकों की बातों में आ गईं। इस बीच युवक ने मौका मिलते ही लिफ्ट के पास सीढ़ियों पर सरोज के सिर पर ईंट से हमला बोलते हुए उनके पास रखे 50 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गया। मेडिकल कालेज में लूट की इस वारदात से पुलिस व मेडिकल कालेज के अफसरों के होश उड़ गए ।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे आरोपित

पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो उसमें युवक के साथ ही उसके दो साथी बदमाश भी दिखाई दिए। तीनों अल्ट्रासाउंड कक्ष में जाते हुए भी दिख रहे थे। घटना के दो माह बाद भी पुलिस लुटेरों को नहीं खोज सकी है। सिविल लाइन इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार दुबे ने बताया कि महिला तीमारदार से लूटपाट करने वाले लुटेरों की पहचान करा ली गई है। धरपकड़ के प्रयास जारी हैं, पकड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी