सिंचाई विभाग के एक्सईएन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के किसान संघ के जिला मंत्री सुनील

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Mar 2018 01:32 AM (IST) Updated:Fri, 23 Mar 2018 01:32 AM (IST)
सिंचाई विभाग के एक्सईएन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सिंचाई विभाग के एक्सईएन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के किसान संघ के जिला मंत्री सुनील कुमार सिंह को थप्पड़ जड़ने के मामले में सिंचाई विभाग के एक्सईएन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कार्रवाई की मांग लेकर संघ व भाजपा नेता गुरुवार देररात तक क्वार्सी थाने में जमे रहे थे। कार्रवाई होने की तसल्ली के बाद ही उठे। देररात पुलिस पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।

सुरेंद्र नगर निवासी सुनील सिंह का कहना है कि मंगलवार को वह किसान दिवस में शामिल होने विकास भवन गए थे। यहां उन्होंने सीडीओ के सामने बमनोई रजबहा में पानी न आने की समस्या उठाई। इस पर सिंचाई विभाग के एक्सईएन देवकरन नाराज हो गए। सीडीओ की मौजूदगी के चलते उन्होंने वहां कुछ नहीं कहा। लेकिन, जैसे ही बाहर निकले तो अभद्रता करने लगे। कहा कि शिकायत करते तुमने क्या कर लिया। इस पर कहा कि ये शिकायत नहीं है, किसानों की समस्या है। एक्सईएन भड़क और गाड़ी में बैठने के दौरान थप्पड़ मार दिया। किसान संघ के पदाधिकारियों ने बीच बचाव कराया। प्रकरण में एक्सईएन के विरुद्ध तहरीर दी गई थी। थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रकरण में धारा- 323, 504, 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्वार्सी थाने पहुंचे नेताओं में भाजपा जिलाध्यक्ष देवराज सिंह, हाथरस सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी