अलीगढ़ में कड़ी सुरक्षा के बीच भानौली में पुनर्मतदान, 74 फीसद वोट पड़े

खैर ब्लाक के भानौली गांव में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान हुआ। यहां 74 फीसद वोट पड़े। कुल 680 मतदाताओं में से 578 ने वोट डाले। मतदान के दौरान पुलिस प्रशासन के अफसर भी गांव में डेरा डाले रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 12:46 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 12:46 AM (IST)
अलीगढ़ में कड़ी सुरक्षा के बीच भानौली में पुनर्मतदान, 74 फीसद वोट पड़े
अलीगढ़ में कड़ी सुरक्षा के बीच भानौली में पुनर्मतदान, 74 फीसद वोट पड़े

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : खैर ब्लाक के भानौली गांव में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान हुआ। यहां 74 फीसद वोट पड़े। कुल 680 मतदाताओं में से 578 ने वोट डाले। मतदान के दौरान पुलिस प्रशासन के अफसर भी गांव में डेरा डाले रहे। रविवार को ही सभी पंचायतों के साथ ही इस गांव की मतगणना होगी।

भानौली के प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को दिनभर शांतिपूर्वक मतदान चला था। शाम करीब छह बजे मतदान समाप्ति के बाद प्रधान पद की एक प्रत्याशी व उसके समर्थकों ने बूथ पर हमला कर दिया। फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए पीठासीन अधिकारी की पिटाई कर दी । बूथ में रखी मतपेटिका व मतपत्र लूटकर भाग गए। मतपेटी को तोड़कर मतपत्र फाड़कर फेंक दिए गए। विरोध में प्रधान पद की दूसरी प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ बूथ पर धरना दिया था। आरोपित प्रत्याशी राधा पाठक व उसके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिला प्रशासन ने मामले की जानकारी चुनाव आयोग को दी। मतदान निरस्त करने पुनर्मतदान की संस्तुति की। शनिवार को यहां पुनर्मतदान हुआ। सुबह ही मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गईं। शाम छह बजे मतदान खत्म हुआ। गुरुवार को 680 मतदाताओं में से 550 ने वोट डाले थे।

दो प्रत्याशी मैदान में : भानौली में प्रधान पद के लिए राधा पाठक व पुनीता के बीच मुकाबला है।

दो पंचायतों में नौ को मतदान : भानौली में पुनर्मतदान शांति से हुआ। 74 फीसद वोट पड़े। अब रविवार को सभी पंचायतों के साथ इस गांव की मतगणना होगी।

कौशल कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी।

chat bot
आपका साथी