नगर निगम ने खुले में पड़ी सामग्री के खिलाफ चलाया अभियान, 77 हजार वसूले Aligarh news

नगर आयुक्त ने उक्त क्षेत्रों में अवैध निर्माण सामाग्री व अवैध अतिक्रमकर्ताओं पर पर कार्यवाई की। सामाग्री जब्त की और 77000 का भारी जुर्माना वसूला।

By Parul RawatEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 04:21 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 07:00 PM (IST)
नगर निगम ने खुले में पड़ी सामग्री के खिलाफ चलाया अभियान, 77 हजार वसूले  Aligarh news
नगर निगम ने खुले में पड़ी सामग्री के खिलाफ चलाया अभियान, 77 हजार वसूले Aligarh news

अलीगढ़, [जेएनएन]। नगर निगम की टीम ने गुरुवार को मंजूरगढ़ी, महेशपुर बाइपास पर खुले में पड़ी भवन सामग्री के खिलाफ अभियान चलाया। कारोबारियों से 77 हजार रुपये जुर्माना वसूल कर भवन सामग्री जब्त कर ली। वहीं, सड़क पर बायो मेडिकल वेस्ट मिलने पर जर्राह से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। 

संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक जुलाई से निगम का अभियान चल रहा है। पिछले दिनों नगर आयुक्त सत्यप्रकाश पटेल ने अनूपशहर बाइपास, एटा चुंगी, सारसौल बाइ्रपास, खैर बाइपास, मंजूरगढ़ी, महेशपुर का निरीक्षण किया था। इन क्षेत्रों में अतिक्रमण व सड़क पर भवन सामग्री का कारोबार होता मिला। नगर आयुक्त ने बताया कि प्रवर्तन दल को कार्रवाई के निर्देश दे दिए। गुरुवार को प्रवर्तन दल प्रभारी निशीथ सिंघल के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता अतर सिंह, सिब्ते हैदर, कपिल कुमार, अनिल आजाद ने महेशपुर, बाइपास, मंजूरगढ़ी, भगवानगढ़ी क्षेत्र के कार्रवाई कर 77 हजार का जुर्माना वसूला है। सामान भी जब्त कर लिया। खाली प्लॉट व प्रतिबंधित पॉलिथीन पर भी कार्रवाई हो रही है। 

बायो मेडिकल वेस्ट पर जुर्माना

जमालपुर ईदगाह के निकट सड़क पर बायो मेडिकल वेस्ट देख निगम अधिकारियों ने जर्राह को फटकार लगाई। पांच हजार रुपये जुर्माना भी वसूला। प्रवर्तन दल प्रभारी भविष्य में ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी।

खुद तोड़ने लगे अतिक्रमण

बता दें कि बीते दिनों नगरायुक्त सत्य प्रकाश पटेल के निर्देश पर प्रवर्तन अधिकारी के रूप में आए कर्नल निशीथ सिंघल के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने को प्रवर्तन दल सहायक नगरायुक्त राज बहादुर सिंह के साथ रामघाट रोड पहुंचा। टीम ने क्वार्सी चैराहे से लेडी फातिमा तक सड़क के दोनों साइडों से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि पहले दिन अभियान में 49 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला गया। वहीं अतिक्रण करने वालों को चेतावनी दी गयी कि पहली बार में जुर्माना है और दूसरी बार में जुर्माना की राशि चार गुना वसूली जाएगी। प्रवर्तन अधिकारी कर्नल नितिश सिंघल ने कहा नाले-नालियों, सड़क व पटरी से स्वयं अतिक्रमण हटा लें। नहीं करने पर नगर निगम प्रवर्तन दल ऐसे अतिक्रमणकर्ताओं का सामान जब्त करते हुये जुर्माना वसूलेगा। नगर निगम की टीम मीनाक्षी टॉकीज तक अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाएगी। सड़क व नाली-नाले पर मिलने वाला सामान जब्त किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी