पनीर में रिफाइंड की मिलावट पकड़ी, टीम ने भरे नमूने Aligarh News

एफडीए की टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी कर दूध व पनीर समेत छह नमूने भरे। पनीर प्लांट पर पनीर में रिफाइंड सोयाबीन ऑयल मिलाया जा रहा था। यहां से दूध पनीर व रिफाइंड का नमूना भरा गया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 09:35 AM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 03:45 PM (IST)
पनीर में रिफाइंड की मिलावट पकड़ी, टीम ने भरे नमूने Aligarh News
पनीर में रिफाइंड की मिलावट पकड़ी, टीम ने भरे नमूने Aligarh News

अलीगढ़ (जेएनएन)। एफडीए की टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी कर दूध व पनीर समेत छह नमूने भरे। अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि तीनों टीम ने अलग-अलग कार्रवाई की। गभाना के गांव सहजपुरा में हनीफ के पनीर प्लांट पर पनीर में रिफाइंड सोयाबीन ऑयल मिलाया जा रहा था। यहां से दूध, पनीर व रिफाइंड का नमूना भरा गया। 14 लीटर रिफाइंड को सीज किया गया है। ग्र्राम रामपुर शाहपुर से इसराक खान से भी दूध का नमूना लिया गया।

इनका भरा नमूना
मथुरा रोड, सासनी गेट स्थित कृष्णा डेयरी, सुम्मेर नगर स्थित कपिल डेयरी, कस्तूरी पैलेस के पास मुस्कान डेयरी व विजयगढ़ के ग्र्राम भिनौली में सुरेंद्र सिंह के यहां से दूध का एक-एक नमूना भरा।

नमूना भरने के समय ये रहे मौजूद
टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्ला, प्रमोद कुमार यादव, जवाहर लाल, मनोज कुमार सरोज, अनिल कुमार, जसप्रीत कौर, प्रभु चौधरी, अमर बहादुर सरोज, भगवत सिंह शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी