जनसेवा केंद्र पर वसूली, दो हजार में बन रहा प्रमाण पत्र, वीडियो वायरलAligarh news

जनसेवा केंद्रों पर वसूली रुकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही एक वीडियो अतरौली कस्बे के वार्ड नंबर सात के कमल सिंह वर्मा जन सेवा केंद्र के संचालक का वायरल हो रहा है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Thu, 26 Dec 2019 09:14 AM (IST) Updated:Thu, 26 Dec 2019 12:00 PM (IST)
जनसेवा केंद्र पर वसूली, दो हजार में बन रहा प्रमाण पत्र, वीडियो वायरलAligarh news
जनसेवा केंद्र पर वसूली, दो हजार में बन रहा प्रमाण पत्र, वीडियो वायरलAligarh news

अलीगढ़ [जेएनएन]। जनसेवा केंद्रों पर वसूली रुकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही एक वीडियो अतरौली कस्बे के वार्ड नंबर सात के कमल सिंह वर्मा जन सेवा केंद्र के संचालक का वायरल हो रहा है। वह एक प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदक से दो हजार की मांग कर रहा है। इतना ही नहीं वह वीडियो में यह कहता भी दिख रहा है कि प्रमाण पत्रों में वसूली का पैसा लेखपाल से लेकर एसडीएम तक जाता है। शिकायत के बाद डीएम ने इसके लिए जांच के आदेश कर दिए हैं।

यह है मामला

अतरौली निवासी विजेंद्र ने मंगलवार को डीएम चंद्रभूषण सिंह को एक शिकायती पत्र दिया है। इसमें आरोप लगाया था कि कस्बे के वार्ड नंबर सात में कमल सिंह वर्मा जन सेवा केंद्र संचालित करते हैं। यह यहां आने वाले लोगों से आय, जाति, मूल और वारिसान प्रमाण पत्र के नाम दो-दो हजार की वसूली करते हैं, जबकि सरकारी फीस महज 10 से 25 रुपये है। विजेंद्र ने एक वीडियो भी सौंपी है। इसमें संचालक आवेदक से वारिसान प्रमाण पत्र के लिए दो हजार रुपये मांग रहा है।

धनराशि ऊपर तक जाती है

यह भी कह रहा है कि इससे कम नहीं लिए जाएंगे। इस प्रमाण पत्र का पैसा लेखपाल, कानूनगो, तहसीलदार और एसडीएम तक जाता है। डीएम ने तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम अतरौली पंकज कुमार को जांच सौंपी है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जांच की वसूली की पुष्टि होती है तो तत्काल जन सेवा केंद्र संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर केंद्र का निरस्तीकरण किया जाए।

chat bot
आपका साथी