रालोद सुप्रीमो अजीत चौधरी अलीगढ़ में एक बार फिर तलाशेंगे अपना वजूद

लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरणसिंह के गढ़ समझे जाने वाले अलीगढ़ के जाट बाहुल्य इलाकों में अजीत सिंह फिर से अपना वजूद तलाशेंगे। इसके लिए 23 अप्रैल को आ रहे हैं। वे दो दिन यहां रहेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 05:02 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 05:02 PM (IST)
रालोद सुप्रीमो अजीत चौधरी अलीगढ़ 
में एक बार फिर तलाशेंगे अपना वजूद
रालोद सुप्रीमो अजीत चौधरी अलीगढ़ में एक बार फिर तलाशेंगे अपना वजूद

अलीगढ़ : लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरणसिंह के गढ़ समझे जाने वाले अलीगढ़ के जाट इलाकों में रालोद ने फिर से अपना वजूद बनाने की कवायद शुरू की है। इसके लिए 23 अप्रैल को रालोद सुप्रीमो एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह अलीगढ़ आ रहे हैं। वे दो दिन यहां रुकेंगे। इस दौरान मुजफ्फरनगर दंगे के बाद से पश्चिमी यूपी में बिगड़े माहौल को सुधारने की पहल करेंगे। दोनों समाज के लोगों से मुलाकात कर जन संवाद के जरिये हिंदू -मुस्लिम के बीच की दूरिया खत्म करने की कोशिश भी की जाएगी। 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे वे कलक्ट्रेट के निकट स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्टहाउस में पहुंचेंगे। यहां कार्यकताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद युवाओ, छात्रों, अल्पसंख्यक समाज के लोगों, महिला संगठनों के प्रतिनिधि मंडलों, व्यापारी एवं शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे। अलीगढ़ के कुछ प्रमुख लोगों को भी मुलाकात के लिए आमंत्रित किया गया है। कुल 35 प्रतिनिधि मंडलों से उनकी मुलाकात होगी। 24 अप्रैल तक मुलाकात का सिलसिला चलेगा। इसके बाद वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 23 अप्रैल को जिले की सीमा में प्रवेश के साथ ही स्वागत का सिलसिला शुरू होगा। इस दौरान अजीत सिंह ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे। उनके कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार को रालोद नेताओं ने वरुणालय गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक की। इसमें जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दीं। साथ ही अब तक की तैयारियों की जानकारी पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष डॉ. अनिल चौधरी और अलीगढ़ के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष मौदूद अली को दी। उन्हें बताया कि गभाना पर बड़े स्तर पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉ. रशीद मसूद, राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, अनिल चौधरी भी मौजूद रहेंगे। जिला प्रभारी मौदूद अली, रालोद जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी,   छात्र नेता जियाउर्रहमान, प्रतीक चौधरी एड, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, चौ. बिजेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष अब्दुल्लाह शेरवानी, जिला पंचायत सदस्य सुमन दिवाकर, सलमान शेरवानी, संजीव चौधरी, साबिर मलिक, अतुल बाल्मीकि, अमित चौहान, डॉ. हरचरण सिंह, कुलदीप चौधरी, मनोज दिवाकर, केपी सिंह, चौ. केवट सिंह, वीरपाल सिंह दिवाकर, महिला जिलाध्यक्ष संतोषी धनगर, चौ. रामवीर सिंह, नीरज शर्मा आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी