अलीगढ़ में मातृत्व दिवस पर 3039 गर्भवती महिलाओं ने कराई जांच

जिला महिला अस्पताल समेत 32 केंद्रों पर हुआ आयोजन गर्भवतियों की जांच कर परामर्श व दवा दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Aug 2021 02:19 AM (IST) Updated:Tue, 10 Aug 2021 02:19 AM (IST)
अलीगढ़ में मातृत्व दिवस पर 3039 गर्भवती महिलाओं ने कराई जांच
अलीगढ़ में मातृत्व दिवस पर 3039 गर्भवती महिलाओं ने कराई जांच

जासं, अलीगढ़ : जिले में गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन हुआ। महिला अस्पताल व 31 स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवतियों की जांच कर परामर्श व दवा दी गई।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला महिला चिकित्सालय में शहर विधायक संजीव राजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आनंद उपाध्याय, सीएमएस डा. रेनू शर्मा व जिला मलेरिया अधिकारी डा. राहुल कुलश्रेष्ठ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। विधायक ने कहा कि मातृ व शिशु मृत्यु दर को नीचे लाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है, जिसके नतीजे भी निकल रहे हैं। हर माह की नौ तारीख को सभी गर्भवती स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर अपनी जांच जरूर कराएं।

सीएमओ ने महिलाओं को 'सावन विशेष अभियान-हर मां सुरक्षित मिल रहा सम्मान' के अंतर्गत खतरे के लक्षण जैसे- योनि के श्राव, तेज बुखार, उच्च रक्तचाप, त्वचा का पीलापन, हाथ-पैरों में सूजन होने पर निकट के स्वास्थ्य केंद्र या जिला महिला चिकित्सालय में निश्शुल्क इलाज लेने की अपील की। सीएमएस ने बताया मातृत्व दिवस में ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन व अल्ट्रासाउंड जांच कराएं। महिला अस्पताल में 105 गर्भवतियों का रजिस्ट्रेशन हुआ। सफल रहा कार्यक्रम

परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. एसपी सिंह ने बताया कि आयोजन सफल रहा। लक्षित दंपती को बास्केट आफ च्वाइस की सहायता से परिवार नियोजन साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड सहित, यूरिन, हीमोग्लोबिन, शुगर, सिफलिस, वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, एचआइवी और कोविड -19 की जांच की गई। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिह्नांकन किया गया। 31 स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 2934 गर्भवतियों ने जांच कराई है। प्राइवेट महिला चिकित्सकों ने भी किया सहयोग

मातृत्व दिवस अभियान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़ीं स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों व अपने हास्पिटल में प्रसव पूर्व स्वास्थ्य की जांच व परामर्श की निश्शुल्क सेवाएं दीं। डा. जाली वाष्र्णेय व डा. रिकल गुप्ता ने पला साहिबाबाद, डा. अलका मित्तल व डा. सुरभि अग्रवाल ने बेगम बाग, डा. पुनीता अरोड़ा गर्ग ने नगला तिकोना में सेवाएं दीं। डा. आशा राठी, डा. दिव्या चौधरी, डा. नीति गोयल, डा. अल्पना वाष्र्णेय, डा. अंजुला भार्गव, डा. अभिनेष शर्मा, डा. चारू माहेश्वरी, डा. ममता वाष्र्णेय, डा. स्वाति वाष्र्णेय, डा. अंजली गुप्ता, डा. अंजू गुप्ता, डा. मीनाक्षी सूद, डा. उरूज फातिमा, डा नम्रता भारद्वाज ने अपने हास्पिटल में निश्शुल्क ओपीडी की।

अध्यक्ष डा. विपिन गुप्ता, सचिव डा. भरत वाष्र्णेय, कोषाध्यक्ष डा. अभिषेक कुमार सिंह, डा. सुवेक वाष्र्णेय, डा. नेहा त्यागी सिंह, डा. आयुष सिघल, डा. लवनीश मोहन अग्रवाल, डा. जीके सिंह, डा. नागेश वाष्र्णेय, डा. केशव गुप्ता, डा. अनूप आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी