टीम भावना से जनता की सेवा करे पुलिस

अलीगढ़ : पुलिस महकमे के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एक परिवार की तरह है। सहभोज कार्यक्रम पुलि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Dec 2017 12:27 AM (IST) Updated:Mon, 18 Dec 2017 12:27 AM (IST)
टीम भावना से जनता की सेवा करे पुलिस
टीम भावना से जनता की सेवा करे पुलिस

अलीगढ़ : पुलिस महकमे के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एक परिवार की तरह है। सहभोज कार्यक्रम पुलिस परिवार में एकजुटता को प्रदर्शित करता है। जिले का मुखिया होने के नाते दायित्व बनता है कि परिवार को एकजुट बनाए रखें और टीम भावना से जनता की सेवा करें।

उक्त बातें कोतवाली खैर में आयोजित सहभोज में कप्तान राजेश पाडेय ने कहीं। इससे पूर्व कोतवाली आगमन पर एसएसपी राजेश पांडेय, एसपी देहात डा. यशवीर सिंह का सीओ खैर तेजवीर सिंह, प्रशिक्षु पीपीएस थाना प्रभारी खैर अर्पित कपूर, निरीक्षक दिनेश कुमार दुबे ने स्वागत किया। सहभोज में खैर, टप्पल, पिसावा थाने के स्टाफ के अलावा एसओजी टीम भी मौजूद रही। एसएसपी ने बताया कि अंग्रेजी शासन काल से चली आ रही सहभोज (बड़ा खाना) अधिकारियों और कर्मचारियों को एकजुट रखने तथा उनमें मेलजोल बनाये रखने का माध्यम होता था।

कार्यक्रम में एसओजी प्रभारी छोटे लाल, एसएचओ टप्पल सुनील कुमार, एसओ पिसावा संजय पाडेय, निरीक्षक खैर दिनेश कुमार दुबे मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी