छात्र नेता पर हमले को लेकर एसएसपी से मिलेंगे रालोद नेता

अलीगढ़ : रालोद के पूर्व प्रदेश महासचिव व छात्र नेता जियाउर्रहमान ने खुद पर हुए हमले को सियाशी साि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Mar 2018 08:39 AM (IST) Updated:Wed, 21 Mar 2018 10:26 AM (IST)
छात्र नेता पर हमले को लेकर एसएसपी से मिलेंगे रालोद नेता
छात्र नेता पर हमले को लेकर एसएसपी से मिलेंगे रालोद नेता

अलीगढ़ : रालोद के पूर्व प्रदेश महासचिव व छात्र नेता जियाउर्रहमान ने खुद पर हुए हमले को सियासी साजिश बताया है। इधर, पुलिस की छानबीन में घटना के पीछे लेनदेन के विवाद की बात भी सामने आई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। इस मामले को लेकर रालोद नेता आज दोपहर एसएसपी से मिलेंगे।

हमला मंगलवार को हुआ था। खुर्जा (बुलंदशहर) निवासी अपर शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) इमामुद्दीन के बेटे जियाउर्रहमान पिछले काफी समय से अलीगढ़ में छात्र राजनीति से जुड़े हैं। फिलहाल रालोद के सक्रिय सदस्य हैं। जिया के मुताबिक मंगलवार दोपहर दो बजे वह सिविल लाइंस क्षेत्र में बदरबाग के राबिया मंजिल स्थित अपने फ्लैट में थे। तभी किसी ने उन्हें आवाज दी। बालकनी से बाहर झाककर देखा तो बाइक सवार तीन युवक ढाटा बाधकर खड़े थे, इनमें एक को पहचान लिया। वह अलिग अपार्टमेंट निवासी पूर्व एएमयू छात्र फैसल मुस्तफा था। उसने देखते ही फायर कर दिया, गोली लगने से वह बाल-बाल बचे। शोर-शराबा होने पर भीड़ जुट गई। हमलावर गोलिया चलाते हुए फरार हो गए। खबर पाकर पुलिस पहुंच गई। रालोद नेता ने बताया कि सोमवार को टेलीफोन एक्सचेंज के सामने साथियों के साथ पहुंचे फैसल ने देख लेने की धमकी दी थी। जिया का कहना है कि वह आरोपित से परिचित हैं और पहले साथ रहते थे। मगर उसकी संदिग्ध गतिविधिया देख साथ छोड़ दिया, इसीलिए वह रंजिश मानता है। विरोधी गुट के इशारे पर हमला किया। जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी ने इस हमले को सियाशी साजिश बताया है। रालोद के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सासद जयंत चौधरी को घटना की जानकारी दी गई है।

chat bot
आपका साथी