एएमयू से उतरवाकर रहूंगा जिन्ना की तस्वीर : सांसद

एएमयू से जिन्ना की तस्वीर उतरवाने को लेकर भाजपा का कड़ा रूख

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 May 2018 02:00 PM (IST) Updated:Sat, 05 May 2018 02:00 PM (IST)
एएमयू से उतरवाकर रहूंगा जिन्ना की तस्वीर : सांसद
एएमयू से उतरवाकर रहूंगा जिन्ना की तस्वीर : सांसद

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को हटवाने को लेकर भाजपा ने अब कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। शनिवार को सांसद सतीश गौतम ने विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा पदाधिकारियों के साथ डीएम से मुलाकात की और कहा कि प्रशासन बातचीत करके जिन्ना की तस्वीर स्वयं हटवाए वरना मैं इसे उतरवाकर रहूंगा।

एएमयू छात्रों द्वारा की जा रही बयानबाजी के संबंध में सांसद सतीश गौतम ने डीएम चंद्रभूषण सिंह को बताया कि हम पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का स्वागत करते हैं, लेकिन यह कहना पूरी तरह से गलत है कि कुछ हिंदूवादी उन्हें मारना चाहते थे। पूर्व उपराष्ट्रपति का कार्यक्रम एएमयू के छात्रों ने स्वयं ही खराब किया है। इसके लिए एएमयू के छात्र ही जिम्मेदार हैं। छात्र निराधार आरोप लगा रहे हैं। छात्र हजारों की तादात में इकट्ठा हो गए और कानून अपने हाथ में ले लिया। एएमयू छात्र सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं। इस पर अंकुश लगना चाहिए। डीएम से मुलाकात के समय सांसद के साथ बरौली के विधायक दलवीर सिंह, छर्रा के विधायक रवींद्रपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह नीटू, भाजपा के जिला अध्यक्ष देवराज सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत आदि मौजूद थे।

बताते चलें कि एएमयू में पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर उगले जा रहे 'जहर' को देखते हुए प्रशासन ने शुक्त्रवार दोपहर दो बजे से शनिवार रात 12 बजे तक (कुल 34 घटे के लिए) जिलेभर की इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी हैं। एएमयू के मेन गेट (बॉबे-सैयद) पर छात्रों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत और स्थानीय भाजपा सासद सतीश गौतम का पुतला भी फूंका था।

chat bot
आपका साथी