अलीगढ़: एएमयू में पीएचडी की छात्रा ने किया खुदकुशी का प्रयास

एएमयू में पीएचडी कर रही एक छात्रा ने नींद की गोलियों का सेवन कर खुदकुशी का प्रयास किया। गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है अब वह खतरे से बाहर है। छात्रा का आरोप है कि सुपरवाइजर और को-सुपरवाइजर जानबूझकर पीएचडी पूरी नहीं होने दे रहे।

By Aqib KhanEdited By: Publish:Mon, 23 May 2022 06:33 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2022 06:33 PM (IST)
अलीगढ़: एएमयू में पीएचडी की छात्रा ने किया खुदकुशी का प्रयास
एएमयू में पीएचडी की छात्रा ने किया खुदकुशी का प्रयास

अलीगढ़, जागरण संवाददाता: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रही एक छात्रा ने नींद की 16 गोली खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। उसे एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। हालत खतरे से बाहर है। प्राक्टर प्रो. एम वसीम अली ने बताया कि संभल के सराय तरीन निवासी छात्रा नबीला खानम जेएन मेडिकल कालेज के फैकल्टी आफ मेडिसिन के इंटरिडस्पलिनरी ब्रेन रिसर्च सेंटर यूनिट से पीएचडी कर रही है। पीएचडी के पांच साल पूरे हो गए हैं। इंटरव्यू होने के साथ थीसिस ही जमा होनी है। छात्रा का आरोप है कि सुपरवाइजर और को-सुपरवाइजर जानबूझकर पीएचडी पूरी नहीं होने दे रहे। इसके चलते ही उसने नींद की गोली खा लीं। इस मामले को देखते हुए कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने दो सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है।

chat bot
आपका साथी