Panchayat Chunav Count 2021: प्रत्‍याशी व अभिकर्ताओं की कोविड जांच रिपोर्ट आवश्‍यक नहीं Aligarh News

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विधान जायसवाल ने निर्देश दिए हैं कि त्रिस्तरीय पंचायत सभा निर्वाचन 2021 की मतगणना में प्रत्याशियों /अभिकर्ताओं के लिए कोविड 19 की जांच रिपोर्ट आवश्यक नही है। थर्मल स्कैनर से जांच उपरांत ही प्रेवश दिया जाएगा।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 12:48 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 12:48 PM (IST)
Panchayat Chunav Count 2021: प्रत्‍याशी व अभिकर्ताओं की कोविड जांच रिपोर्ट आवश्‍यक नहीं Aligarh News
मतगणना में प्रत्याशियों /अभिकर्ताओं के लिए कोविड 19 की जांच रिपोर्ट आवश्यक नही है।

अलीगढ़, जेएनएन। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विधान जायसवाल ने निर्देश दिए हैं कि त्रिस्तरीय पंचायत सभा निर्वाचन 2021 की मतगणना में   प्रत्याशियों /अभिकर्ताओं के लिए कोविड 19 की जांच रिपोर्ट आवश्यक नही है। उन्‍होंने कहा है कि मतगणना स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर मतगणना स्थल में जाने वाले लोगो की पल्स ऑक्सीमीटर /थर्मल स्कैनर से जांच उपरांत ही प्रेवश दिया जाएगा।बताते चलें कि शनिवार को सुबह से देहात के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों पर से ही कोविड 19 की जांच रिपोर्ट के लिए सुबह से भीड़ लग गई थी। कुछ इस तरह की अफवाह थी कि पंचायत चुनाव के मतगणना स्‍थल में प्रत्‍याशी व अभिकर्ताओं के पास कोविड की जांच रिपोर्ट होना जरूरी है। इसके बाद से सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्राें भीड़ लग गई थी। 

डॉक्‍टर से अभद्रता

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जवां पर कोरोना की रिपोर्ट लेने के लिए प्रधानपद, बी डी सी व सदस्य पद प्रत्याशियों की हजारों की भीड़ उमड़ी, बेकाबू भीड़ ने डाक्टरों से अभद्रता की तो डाक्टरों ने पुलिस को बुला लिया।बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को काबू में किया।इस दौरान हजारों की भीड़ में सोशल डिस्टेंस की सारी औपचारिकता धरी रह गईं।

chat bot
आपका साथी