Ramdasivir Injection And Oxygen की समस्या पर कमिश्‍नर ने जताई चिंता, सांसद, विधायक से मांगे सुझाव Aligarh News

तमाम कवायदों के बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड अस्पतालों में जगह तक नहीं मिल रही। तमाम मरीज घर पर ही जिंदगी की एक-एक सांस के लिए जंग ल़ड़ रहे हैं। आक्सीजन के लिए हाहाकार मचा है। आक्सीजन के अभाव में मरीज भर्ती नहीं किए जा रहे।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 04:40 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 04:40 PM (IST)
Ramdasivir Injection And Oxygen की समस्या पर कमिश्‍नर ने जताई चिंता, सांसद, विधायक से मांगे सुझाव Aligarh News
तमाम मरीज घर पर ही जिंदगी की एक-एक सांस के लिए जंग ल़ड़ रहे हैं।

अलीगढ़, जेएनएन। तमाम कवायदों के बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड अस्पतालों में जगह तक नहीं मिल रही। तमाम मरीज घर पर ही जिंदगी की एक-एक सांस के लिए जंग ल़ड़ रहे हैं। आक्सीजन के लिए हाहाकार मचा है। निजी अस्पतालों में भी आक्सीजन के अभाव में मरीज भर्ती नहीं किए जा रहे। जो भर्ती हो गए हैं, उन्हें आक्सीजन की व्यवस्था खुद करनी पड़ रही है। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी होने की शिकायतें भी मिल रही हैं। व्यवस्था में कैसे सुधार हो? मंडलायुक्त गौरव दयाल ने गुरुवार को सांसद सतीश गौतम, शहर विधायक संजीव राजा व कोल विधायक अनिल पाराशर के साथ विचार-विमर्श किया।

 मरीजों को समय पर उचित इलाज मिलना बहुत जरूरी

 मंडलायुक्त ने कहा कि सरकार संक्रमितों को बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। किसी भी संक्रमित की इलाज के अभाव में मृत्यु न होने पाए, इसलिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है। मरीजों को समय पर उचित इलाज मिलना बहुत जरूरी है। बैठक में आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा हुई। महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत ने जरूरतमंदों को आक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। 

कितने मरीजों को लगे इंजेक्‍शन

रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था के लिए कालाबाजारी रोकने पर जोर दिया गया। इसके लिए एक अप्रेल से लेकर अब तक जिले में कितने इंजेक्शन आए और कितने मरीजों को लगाए गए। इसका ब्योरा जुटाने व अब मरीज के नंबर भी रजिस्टर करने का निर्णय लिया गया। औषधि बाजार में इंजेक्शन की कालाबाजारी को रोकने के लिए गोपनीय रूप से प्रयास करने की जरूरत बताई गई। जनप्रतिनिधयों ने कहा कि वार्ड में प्रत्येक घंटे डाक्टर की ड्यूटी हो, ताकि मरीज की फीडबैक मिल सके। कंट्रोल रूम के माध्यम से कोविड मरीजों को सरकारी व निजी अस्पतालो में निश्चित रूप से भर्ती किया जाए। वर्तमान में कंट्रोल रूम पर सूचना देने के बाद भी मरीज भर्ती नहीं किए जा रहे।  ​बैठक में सांसद सतीश गौतम, विधायक संजीव राजा, विधायक अनिल पाराशर एवं नगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी