Lockdown में आज से AMU शिक्षकों के लिए ऑनलाइन व्यवस्था, परीक्षाओं के लिए आवेदन शुरू Aligarh News

एएमयू नेसेमेस्टर वाली परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि आठ मई तय की है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Wed, 29 Apr 2020 11:45 AM (IST) Updated:Wed, 29 Apr 2020 06:48 PM (IST)
Lockdown में आज से AMU शिक्षकों के लिए ऑनलाइन व्यवस्था, परीक्षाओं के लिए आवेदन शुरू Aligarh News
Lockdown में आज से AMU शिक्षकों के लिए ऑनलाइन व्यवस्था, परीक्षाओं के लिए आवेदन शुरू Aligarh News

अलीगढ़[जेएनएन]: एएमयू के सोशल साइंस संकाय की ओर से 29 व 30 अप्रैल को यूनिवर्सिटी शिक्षकों के लिए मैनेजिंग ऑनलाइन टीचिंग एंड रिसर्च विषय पर दो दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें यूजीसी की संस्था इनफिलिबनेट सेंटर, अहमदाबाद का सहयोग भी शामिल है। इसके अलावा एएमयू नेसेमेस्टर वाली परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि आठ मई तय की है।

शिक्षकों को मिलेगा ई-सर्टिफिकेट मिलेगा

संकाय के डीन प्रो. अकबर हुसैन ने बताया इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इच्छुक शिक्षक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध आनलाइन फार्म भर सकते हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वालों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

एएमयू में परीक्षाओं के लिए  आठ मई तक करें आवेदन

 एएमयू ने सेमेस्टर वाली परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि आठ मई तय की है। परीक्षा कंट्रोलर मुजीब उल्लाह जुबैरी के अनुसार भरे हुए फार्म से किसी पाठ्यक्रम को कम करने अथवा रजिस्ट्रेशन को समाप्त करने की अंतिम तिथि 21 मई है। सभी एक्स छात्र व छात्राएं जो सम सेमेस्टर में शिक्षारत नहीं है परंतु छूटे हुए पर्चों में सेमिस्टर के अंत पर परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं उनके लिए भी ऑनलाइन फार्म भरना अनिवार्य है। परीक्षा फार्म अंतिम तिथि के भीतर भरे बिना किसी भी छात्र को परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी