हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक बालक की मौत, दूसरा घायल Aligarh News

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई व एक घायल हो गया। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sat, 10 Aug 2019 11:42 AM (IST) Updated:Sat, 10 Aug 2019 11:42 AM (IST)
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक बालक की मौत, दूसरा घायल Aligarh News
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक बालक की मौत, दूसरा घायल Aligarh News

हाथरस (जेएनएन)। ब्लॉक मुरसान के गांव सुसावली में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई व एक घायल हो गया। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही गांव के अनेक लोग मौके पर आ गए और घायल दूसरे बालक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

गांव में छतों से गुजर रही हैं हाईटेंशन लाइन

हाथरस जनपद में अनेक गांव ऐसे हैं जहां छतों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही हैं। इनमें मुरसान ब्लॉक का गांव सुसावली भी शामिल है। बताते हंै कि शनिवार की सुबह रामू व कृष्णा पुत्रगण पंकज अपने घर की छत पर खेल रहे थे। इसके बाद वे छत पर सूख रहे कपड़े उतारने चले गए। तभी बच्चे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। इनमें बालक रामू की मौके पर ही मौत हो गई। कृष्णा घायल हो गया। मासूम की मौत से घर में कोहराम मच गया।

हादसे से कई लोग हो चुके हैं दिव्यांग

 ग्रामीणों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन से अनेक हादसे हो चुके हैं। कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग दिव्यांग हो चुके हैं। बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी