दादों-सांकरा मार्ग के अब आएंगे अच्छे दिन

अलीगढ़ : दादों सांकरा मार्ग का शनिवार को राज्यमंत्री संदीप सिंह उर्फ संजू भैया ने शिलान्यास ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Sep 2017 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 02 Sep 2017 11:12 PM (IST)
दादों-सांकरा मार्ग के  
अब आएंगे अच्छे दिन
दादों-सांकरा मार्ग के अब आएंगे अच्छे दिन

अलीगढ़ : दादों सांकरा मार्ग का शनिवार को राज्यमंत्री संदीप सिंह उर्फ संजू भैया ने शिलान्यास किया। उसके बाद मंत्री ने दादों के पंचायत घर पर आयोजित सभा को संबोधित किया, जिसमें तीन महीने में सड़क का निर्माण पूर्ण करने की बात कही। आने वाले तीन सालों के अंदर क्षेत्र के सभी गाव को मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा। मंत्री ने कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं में नकल नहीं होने दी जायेगी। सभा के बाद राज्यमंत्री ने क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस मौके पर छर्रा विधायक ठा. रवेंद्रपाल सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज कुमार सिंह, श्यामवीर सिंह यादव, अमर सिंह, पीएल राजपूत, रूपसिंह राजपूत, प्रधान पति कल्लू खां, प्रमोद बघेल, कैलाश बघेल, रवि राजपूत, गुड्डू माहेश्वरी, मयंक माहेश्वरी, कुमरपाल पूर्व प्रधान, अतरपाल सिंह पूर्व प्रधान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेश यादव, राजेश यादव, अकरम खां, सहायक खण्ड विकास अधिकारी रूपेंद्र कुमार सिंह, रंजीत सिंह, घनश्याम सिंह, मुकेश माहेश्वरी, अनेक सिंह राजपूत, महेश राजपूत, बनीसिंह यादव, ज्ञानसिंह, नेमसिंह यादव, राजकुमार यादव उर्फ राजू भैया, संतोष कुमार शर्मा, अफसर अली, मुन्ने खां मंत्री, प्रमोद यादव प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।

बस मलिकों ने दिया ज्ञापन

अलीगढ से बरला, छर्रा, दादों, सांकरा, मार्ग की खस्ता हालत को देखते हुए प्राइवेट बस मालिकों ने राज्यमंत्री को एक ज्ञापन सौपा और जल्द से जल्द पूरे रोड़ को सही कराने की मांग की ज्ञापन देने वालों में केपी सिंह, संतोष माहेश्वरी, मनीष कुमार, संजीव माहेश्वरी, शरद गुप्ता, संचित माहेश्वरी, वैभव माहेश्वरी, छन्नू सिंह, विवेक माहेश्वरी, सतीश चंद्र शर्मा, गोपाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी