मास्क लगाओ, बर्ना भरो जुर्मानाः अब नियमों को अपनाकर जीने की आदत डालनी होगी

जुर्माने के अलग-अलग प्रावधान हैं। हो सकता है इससे सभी सहमत न हों पर आपकी सेहत के लिए ही तो यह कड़ाई की जा रही है।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 04:38 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 04:38 PM (IST)
मास्क लगाओ, बर्ना भरो जुर्मानाः अब नियमों को अपनाकर जीने की आदत डालनी होगी
मास्क लगाओ, बर्ना भरो जुर्मानाः अब नियमों को अपनाकर जीने की आदत डालनी होगी

अलीगढ़ (जेएनएन)। अब नियमों को अपनाकर जीने की आदत डालनी होगी। सावधानी से ही कोरोना को हराया जा सकता है। सरकार ने नियमों की पालना के लिए कड़ाई के निर्देश दिए हैं। ताकि हम लापरवाही बंद करें। अनलॉक होते ही अलीगढ़ के लोग इतने लापरवाह हुए कि कोरोना पॉजिटिव की संख्या चार गुने से अधिक हो गई। इसलिए नियमों को मानने पर प्रशासन जोर दे रहा है। मास्क लगाओ, बर्ना जुर्माना भरो के संदेश के साथ कार्रवाई की जा रही है। जुर्माने के अलग-अलग प्रावधान हैं। हो सकता है इससे सभी सहमत न हों, पर आपकी सेहत के लिए ही तो यह कड़ाई की जा रही है। यदि नियमों को अपनाकर बाजार में निकलेंगे तो जुर्माने की नौबत ही नहीं आएगी। 

पुलिस हुई सख्त 

-27 दिन में बिना मास्क के 3045 लोगों के चालान

-02 दिन के लॉकडाउन में हुए करीब 1500 चालान 

-16 जून से शुरू किया गया बिना मास्क वालों का चालान 

यह है जुर्माने का प्रावधान  

स्थिति, जुर्माना पहली बार, दूसरी बार 

बिना मास्क के राहगीर : 100 रुपये, 500 रुपये  

बिना मास्क के बाइक सवार : 100, 500 रुपये 

बिना मास्क के बाइक पर दो लोग सवार : 250 रुपये, 500 रुपये 

दुकान पर बिना मास्क के सामान बेचते : 100 रुपये, 500 रुपये  

कार्रवाई पर नजर 

27 जून से 13 जुलाई तक बिना मास्क के चालान : 3045 

11 और 12 जुलाई को बिना मास्क के चालान : 1515 

675 लोगों का जुलूस के रूप में बिना मास्क बाहर निकलने पर किया गया चालान  

1186 मामले लॉकडाउन का उल्लंघन के हुए हैं दर्ज 

23 मुकदमे जून में लॉकडाउन के उल्लंघन के दर्ज हुए 

14 मामले जुलाई में अब तक लॉकडाउन उल्लंघन के हो चुके हैं दर्ज 

लॉकडाउन में कोरोना संक्रमण

- 25 मार्च से 14 अप्रैल रहा पहला लॉकडाउन, मात्र एक मरीज मिला।  

-15 अप्रैल से तीन मई तक दूसरा लॉकडाउन, कुल संक्रमित 43 हुए।  

- 20 अप्रैल को कोरोना से पहली मृत्यु भी हुई। 

- 04 से 17 मई तक तीसरे लॉकडाउन में मरीजों की संख्या 85 और मृतकों की संख्या आठ हुई। 

-18 मई से दो जून तक चौथे लॉकडाउन में संक्रमितों की संख्या 174 और मृतकों की संख्या 16 हुई। 

- 03 जून से 30 जून तक अनलॉक-1.0 में संक्रमितों की संख्या 490 व मृतकों की संख्या 24 हुई।  

- 01 जुलाई से नौ जुलाई तक अनलॉक 2.0 में संक्रमितों की संख्या 703 व मृतकों की संख्या 25 तक पहुंची। 

ऐसे करें बचाव

- शारीरिक दूरी का करें पालन।

-हाथ साफ न होने पर आंख, नाक व मुंह को न छुएं।

- अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर या साबुन से 20 सेकंड हाथ जरूर धोएं।

- घर से बाहर निकलें तो मुंह पर मास्क, रूमाल या अन्य कपड़ा जरूर बांधें।

-भीड़भाड़ वाली जगह पर खरीदारी करने न जाएं।

मास्क है जरूरी 

एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि मास्क पहनना अनिवार्य है। इसका उल्लंघन करने वालों का चालान काटा जा रहा है। कोरोना से बचाव को लेकर जारी की गईं गाइडलाइंस का पालन ना करने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। अपील है कि सभी लोग नियमों का पालन करें। बेवजह घर से बाहर ना निकलें। 

chat bot
आपका साथी