Rules of revenge : डाक घरों के बचत खातों में रखने होंगे कम से कम 500 रुपये Aligarh news,

अगर आपका पोस्ट ऑफिस की बैंक में बचत खाता है उसमें 500 रुपया न्यूनतम बैलेंस नहीं है तो उसे तत्काल जमा करा दें।11 दिसंबर से न्यूनतम बैलेंस न रखने वाले खाताधारक को सर्विस टैक्स के रुप में 100 रुपया सर्विस चार्ज व 18 रुपया जीएसटी का देना होगा।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 05:57 PM (IST)
Rules of revenge : डाक घरों के बचत खातों में रखने होंगे कम से कम 500 रुपये Aligarh news,
11 दिसंबर से डाक विभाग की बैंक में खाता धारकों को 500 रुपया न्यूनतम बैलेंस रखना होगा।

अलीगढ़, जेएनएन : अगर आपका पोस्ट ऑफिस की बैंक में बचत खाता है, उसमें 500 रुपया न्यूनतम बैलेंस नहीं है, तो उसे तत्काल जमा करा दें। डाक विभाग के नए नियम व गाइड लाइन के अनुसार 11 दिसंबर से न्यूनतम बैलेंस न रखने वाले खाताधारक को सर्विस टैक्स के रुप में 100 रुपया सर्विस चार्ज व 18 रुपया जीएसटी का देना होगा। अधिक दिनाें तक इस नियम की अनदेखी करने वाले ग्राहक का खाता बंद कर दिया जाएगा। सभी डाक घर व उपडाक घर के अफसरों को ऐसे ग्राहकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

डाक विभाग बदल रहा गाइड लाइन

डाक विभाग अपने बैंकिंग सेक्टर को हाइटेक के साथ ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए गाइड लाइन बदल रहा है। डाक विभाग की बैंकिंग सेक्टर में बचत खाता का पहले न्यूनतम बैलेंस रखने की शर्त 50 रुपया प्रति खाता थी। एक साल पहले डाक विभाग के उच्चस्तरीय अफसरों ने डाक विभाग की बैंकिंग सेवा में कुछ नियमों में बदलाव किया, जिसमें 50 रुपया की जगह 500 रुपया न्यूनतम बैलेंस रखने की शर्त की गाइड लाइन जारी कर दीं। इस दिशा में अफसर तेजी से काम कर रहे हैं।अलीगढ़ मंडल के 74 उप डाकघर हैं, जिसमें ढाई लाख खाता धारक हैं। इन डाक धरों में खोले गए नए खाता धारकों पर न्यूनतम 500 रुपया बैलेंस की शर्त तो लागू भी कर दी। पुराने ऐसे खाते, जिनमें 500 रुपया से कम बैलेंस है, उन्हें चिन्हित कर खाता धारकों को न्यूनतम बैलेंस रखने के लिए सचते किया जाएगा।

इनका कहना है

11 दिसंबर से डाक विभाग की बैंक में खाता धारकों को 500 रुपया न्यूनतम बैलेंस रखना होगा। इस नियम का पालन न करने वालों को 100 रुपया सर्विस टैक्स व 18 रुपया जीएसटी प्रति खाता लिया जाएगा। इस कटौती के बाद फिर भी ग्राहक नहीं चेते तो उनका खाता बंद कर दिया जाएगा।

- एसपी पांडेय, प्रवर अधीक्षक, डाकघर, अलीगढ़ मंडल, अलीगढ़

chat bot
आपका साथी