मोहम्मद साहब की पत्नी पर फिल्म का टे्रलर वायरल होने पर रोष Hathras News

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी पर इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर मोहम्मद साहब की पत्नी आयशा रजी अल्लाहुतआला अन्हा आयशा के नाम से फिल्म ट्रेलर रिलीज कर माहौल बिगाडऩे का आरोप

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 11:34 AM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2019 09:22 AM (IST)
मोहम्मद साहब की पत्नी पर फिल्म का टे्रलर वायरल होने पर रोष Hathras News
मोहम्मद साहब की पत्नी पर फिल्म का टे्रलर वायरल होने पर रोष Hathras News

हाथरस (जेएनएन)। सिकंदराराऊ शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी पर इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर मोहम्मद साहब की पत्नी आयशा रजी अल्लाहुतआला अन्हा आयशा के नाम से फिल्म ट्रेलर रिलीज कर माहौल बिगाडऩे का आरोप लगाया है। कस्बा के मुस्लिम समाज के लोगों ने सूचना व प्रसारण मंत्री के नाम एसडीएम रामजी मिश्र को ज्ञापन देकर चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

अश्लील फिल्म बनाकर किया अपलोड
एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि 12 अगस्त को   शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा सोशल मीडिया, यू ट्यूब व फेसबुक अकाउंट पर मोहम्मद साहब की पत्नी आयशा रजी अल्लाहुत आला अन्हा आयशा नाम से अश्लील फिल्म बनाकर उसका ट्रेलर अपलोड किया है। जो कि बेहद अश्लील और आपत्तिजनक है, जिसमें उसने इस्लामिक हदीस सही अलबुखारी अल तिरमिजी शरीफ का हवाला दिया है। जो कि सरासर झूठ और मनगढ़ंत है। इस पोस्ट से समाज के लोगों की भावनाओं को भड़काने का कार्य किया है। फिल्म से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है। समाज के लोगों ने वसीम रिजवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।

ज्ञापन देकर जताया एतराज
 ज्ञापन देने वालों में हाजी गयासुद्दीन सैफी, नोमान गौहर, शाहिद , अदनान मलिक, शारिक वारसी , फैजान, अब्दुल्ला कुरैशी, हाजी सदन खां, सलमान, सादाब अजीज, आसिफ करैशी, अब्दुल्ला जैद, आदिल मलिक, अनस कुरैशी, एस गोहर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी