बिना लाइसेंस के चल रहे कई कोल्ड स्टोर

- जिला उद्यान विभाग ने चार संचालकों को दिए हैं नोटिस - बिना नवीनीकरण के नहीं होने दिय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Feb 2018 06:33 PM (IST) Updated:Fri, 09 Feb 2018 06:33 PM (IST)
बिना लाइसेंस के चल रहे कई कोल्ड स्टोर
बिना लाइसेंस के चल रहे कई कोल्ड स्टोर

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : इगलास क्षेत्र के गांव भौंरा गौरवा स्थित एमडी कोल्ड स्टोर ने बिना लाइसेंस के भंडारण कर लिया। जिले में चार कोल्ड स्टोर अभी और भी हैं, जिन्होंने भंडारण किया है। जिला उद्यान विभाग ने पांच कोल्ड स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। अभी तक इनके द्वारा लाइसेंस नवीनीकरण के लिए फाइल को पूरा नहीं किया गया।

आलू भंडारण के लिए कोल्ड स्टोर संचालकों ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला उद्यान विभाग ने कोल्ड स्टोर का भौतिक सत्यापन शुरू कर दिया है। जिले में कुल 107 कोल्ड स्टोर हैं, जिनमें 10 कोल्ड स्टोर नए बने हैं। प्रशासन ने लाइसेंस नवीनीकरण की दो व्यवस्थाएं की हैं, जिनमें एक साल व पांच साल का लाइसेंस शुल्क व नवीनीकरण की शर्त होती है। कोल्ड स्टोर संचालक को फायर डिपार्टमेंट, मशीनरी फिटिंग, बिल्डिंग के लिए सिविल इंजीनियर की रिपोर्ट व आलू इंश्योरेंस की एनओसी भी देनी होगी। पांच कोल्ड स्टोर ऐसे हैं, जिन्होंने पिछली साल बिना नवीनीकरण के आलू भंडारण कर लिया, जिनकी जांच चल रही है। चार से पांच लोग ऐसे हैं, जिन्होंने नवीनीकरण के लिए उक्त प्रपत्रों को जमा नहीं किया है। जिला उद्यान अधिकारी एनके साहनी का कहना है कि जिन कोल्ड स्टोर संचालकों ने नवीनीकरण के लिए एनओसी नहीं लगाई हैं, उनको नोटिस जारी किए जा चुके हैं। जो बिना लाइसेंस के चल रहे हैं, उनकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी