मडराक, पिसावा व चंडौस नगर पंचायत एक अक्टूबर से शुरू करेंगे काम Aligarh news

प्रशासन की ओर से इन तीनों पंचायतों में अधिशासी अधिकारी की नियुक्त कर दी गई। यह अफसर इन पंचायतों में विकास कार्यो के प्रस्ताव तैयार करा रहे हैं।

By Parul RawatEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 11:42 AM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 11:42 AM (IST)
मडराक, पिसावा व चंडौस नगर पंचायत एक अक्टूबर से शुरू करेंगे काम Aligarh news
मडराक, पिसावा व चंडौस नगर पंचायत एक अक्टूबर से शुरू करेंगे काम Aligarh news

अलीगढ़, जेएनएन। नवसृजित नगर पंचायत मडराक, पिसावा व चंडौस में एक अक्टूबर से काम होने शुरू हो जाएंगे। प्रदेश सरकार की ओर से इन तीनों पंचायतों में 15वें वित्त आयोग से बजट जारी कर दिया गया है। इसमें मडराक को सबसे अधिक 66.95 लाख की धनराशि मिली है। जल्द ही राज्य वित्त आयोग का बजट भी आने की उम्मीद है। प्रशासन की ओर से इन तीनों पंचायतों में अधिशासी अधिकारी की नियुक्त कर दी गई। यह अफसर इन पंचायतों में विकास कार्यो के प्रस्ताव तैयार करा रहे हैं। वहीं, ग्राम पंचायत निधि से इन तीनों कस्बों से महज 30 सितंबर तक काम कराने की समय सीमा तय हुई है। 

जिले में अब कुल 15 नगरीय निकाया है। इसमें, नगर निगम, दो नगर पालिका व 12 नगर पंचायतें है। इनमें मडराक, पिसावा व चंडौस नवृसजित नगर पंचायतें हैं। पिछले साल ही शासन स्तर से इनके गठन की घोषणा हुई थी। अब पिछले दिनों शासन स्तर से तीनों नव सृजित पंचायतों में भी ईओ समेत अन्य कर्मियों के पद स्वीकृत कर दिए गए थे। डीएम चंद्रभूषण सिंह की ओर से तत्काल तीनों पंचायतों में ईओ तैनात कर दिए गए है। अब पिछले दिनों इन तीनों पंचायतों के लिए 15वें वित्त में बजट भी जारी हो गया है। 

30 सितंबर है अंतिम तिथि

बजट जारी होने के बाद प्रदेश सरकार की ओर से विकास कार्यो की गाइड लाइन भी जारी हो गई है। 30 सितंबर से यह नव सृजित पंचायतें अपना काम शुरू कर देंगी। इनमें पहले चरण में पार्क, डंपिंग ग्राउंड, सड़क, नाली व खड़ंजा के काम होने है। अधिशासी अधिकािरयों ने इसके लिए कार्य योजना बनानी तैयार कर दी है। प्रतिनिधियों के सुझावों पर कार्य योजना बना रही है। वहीं, ग्राम पंचायत निधि से 30 सितंबर तक कार्य होने की समय सीमा तय हुई है। इसके बाद नगर पंचायत ही काम करेगी। 

इस तरह जारी हुआ है बजट

15वें वित्त में नव सृजित पंचायतों में मडराक को सबसे अधिक 66.95 लाख का बजट मिला है। वहीं, पिसावा को 27.13 लाख दिए गए है। चंडौस को 32.20 लाख की धनराशि दी गई है। इसी तरह अतरौली को  1.42 करोड़, खैर को 1.06 करोड़, बेसवां को 22.95 लाख, छर्रा को 59.72 लाख, हरदुआगंज को 41.02 लाख, जलाली को 57.35 लाख, जट्टारी को 47.03 लाख, कौड़ियागंज को 36.93 लाख, पिलखना को 34.27 लाख व विजयगढ़ को 27.29 लाख का बजट मिला है। 

डीएम चंद्रभूषण सिंह का कहना है कि तीनों नव सृजित नगर पंचायतों में अधिशासी अधिकारी तैनात कर दिए गए है। शासन स्तर से अब 15वें वित्त बजट भी आ गया है। जल्द ही तीनों जगह विकास कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी