Lockdown 4: ट्रेन के आगे कूदकर दंपत्ती ने दी जान, ये है वजह Hathras News

कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दरियापुर के निकट एक दपंती ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। पारिवारिक कलह के चलते दंपती ने यह कदम उठाया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 07:53 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 07:53 PM (IST)
Lockdown 4: ट्रेन के आगे कूदकर दंपत्ती ने दी जान, ये है वजह Hathras News
Lockdown 4: ट्रेन के आगे कूदकर दंपत्ती ने दी जान, ये है वजह Hathras News

हाथरस[जेएनएन]: कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दरियापुर के निकट एक दपंती ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। पारिवारिक कलह के चलते दंपती ने यह कदम उठाया। दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर इस घटना की सूचना पर अधिकारियों में खलबली मच गई। दंपती की मौत से उनकी पांच साल के बेटी और अन्य परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घर में हुआ था विवाद

हाथरस जंक्शन के गांव बरौली निवासी योगेश कुमार (40 वर्ष) पुत्र मोहर ङ्क्षसह की शादी सात साल पहले बांदा जिला निवासी साधना (36 वर्ष) के साथ साथ हुई थी। उनकी सात वर्ष की बेटी पंखुड़ी भी है। योगेंद्र पेेशे से किसान था और खेतीबाड़ी करता था। पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कलह चल रही थी। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह दोनों में फिर कहासुनी हुई। इस पर पत्नी मरने की बात कहकर घर से निकल आई। योगेश भी साथ मरने की कहकर उसके पीछे चल दिया। करीब साढ़े तीन किलोमीटर दूर गांव दरियापुर पहुंच गए। यहां काफी देर तक दोनों साथ रहे। इसी बीच फिर से दोनों में विवाद हुआ और दोपहर में ढाई बजे दिल्ली से कानपुर की तरफ जा रही  मालगाड़ी के आगे पत्नी कूद गई पीछे से योगेश भी कूद गया, जिससे दोनों की ट्रेन से कटने से मौत हो गयी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

पोस्टमार्टम के लिए विवाद

इंस्पेक्टर विनोद कुमार का कहना है कि स्टेशन मास्टर की सूचना मिली थी। घटना के पीछे पारिवारिक कलह बताई गई है। पिछले कुछ दिनों से दोनों के मध्य विवाद चल रहा था। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

बेटी हो गई अनाथ

दंपती की पांच साल की बेटी पखुड़ी है। वह गांव में ही परिवार से अलग रहते थे। शुक्रवार को दंपती ने जान देने से पहले अपनी बेटी से बात की और उसे घर पर ही छोड़कर चले गए। दंपती द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने के बाद अब मासूम बच्ची अनाथ हो गई।

chat bot
आपका साथी