अलीगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव में 2075 वकील आज करेंगे 25 प्रत्याशियों के लिए मतदान

अध्यक्ष पद पर चार महासचिव पर छह उम्मीदवार मैदान में बिना मास्क के किसी को वोट डालने की अनुमति नहीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 02:14 AM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 02:14 AM (IST)
अलीगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव में 2075 वकील आज करेंगे 25 प्रत्याशियों के लिए मतदान
अलीगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव में 2075 वकील आज करेंगे 25 प्रत्याशियों के लिए मतदान

जासं, अलीगढ़ : दि सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होगा। आठ पदों पर लड़ रहे 25 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 2075 अधिवक्ता करेंगे। इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा जाएगा। बिना मास्क के किसी को वोट डालने की अनुमति नहीं होगी। इस बार अध्यक्ष पद पर चार, जबकि महासचिव पर छह उम्मीदवार मैदान में हैं। इसे लेकर सोमवार को प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए अधिवक्ताओं से वोट की अपील की।

दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के निर्वाचित अधिकारी जगदीश सारस्वत ने बताया कि मंगलवार को सुबह साढ़े 10 बजे से कलक्ट्रेट परिसर कार्यालय में मतदान शुरू होगा। इसके लिए 2075 अधिवक्ता मत का इस्तेमाल करेंगे। इस बार अध्यक्ष पद पर चार उम्मीदवार हेमेंद्र वाष्र्णेय, बृजेश कुमार सिंह, ठा. रणवीर सिंह व संतोष कुमार वशिष्ठ मैदान में हैं, जबकि महासचिव के लिए छह दावेदारों कृष्णपाल सिंह, अनिल कुमार सेंगर, अनूप कौशिक, संजय पाठक, अजय गौड़ व शिवकुमार शर्मा के बीच टक्कर होगी। इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र कुमार व अनुवेश कुमार गौतम, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर चेतन कुमार व उदयवीर सिंह राणा, कोषाध्यक्ष पद पर विजयपाल सिंह, संतोष कुमार बघेल व झरना चटर्जी मैदान में हैं। इनके अलावा संयुक्त सचिव प्रकाशन पद पर रामवीर सिंह व ललित गौतम, संयुक्त सचिव प्रशासन पर बीनू गुप्ता, पवन केएन सिंह रावत, देव प्रकाश व चतुर्वेदी गौतम, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद पर लक्ष्मी यादव व बृजेश कुमार दावेदार हैं। चुनाव अधिकारी जगदीश सारस्वत ने अपील की है कि सभी मतदाता मास्क पहनकर आएं। पहचान पत्र साथ लेकर आएं। उन्होंने कहा कि बुधवार को विजेताओं की घोषणा होगी।

कोरोना काल में की गई अधिवक्ताओं की मदद

चुनाव से एक दिन पहले बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विशिष्ट परिचर्चा रखी। इसमें बार एसोसिएशन के कार्यों पर चर्चा की गई। अधिवक्ताओं ने बताया कि इस बार कोरोना काल में भी हर अधिवक्ता को बार के फंड से पांच-पांच हजार रुपये दिलाए गए। बुजुर्ग अधिवक्ता को मृत्योपरांत मिलने वाली 50 हजार की राशि को बढ़ाकर दो लाख कर दिया गया। मृतकों के आश्रितों को भी दो लाख दिए गए। इस दौरान एडवोकेट रामबाबू शर्मा, कैलाश गुप्ता, पीके सिंह, जगदीश सारस्वत, अमर सिंह यदुवंशी,राजकुमार यदुवंशी, बृजेश सिंह, रामकुमार बंसल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी