प्रेमिका से मिलने अलीगढ़ आए बुलंदशहर के युवक को सिर मुंड़वाकर घुमाया

बुलंदशहर के एक युवक को जिले के कस्बा खैर में आकर प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Aug 2018 12:55 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2018 12:55 PM (IST)
प्रेमिका से मिलने अलीगढ़ आए बुलंदशहर के युवक को सिर मुंड़वाकर घुमाया
प्रेमिका से मिलने अलीगढ़ आए बुलंदशहर के युवक को सिर मुंड़वाकर घुमाया

अलीगढ़ : बुलंदशहर के एक युवक को जिले के कस्बा खैर में आकर प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया। करीब 60 किलोमीटर दूर आए युवक को प्रेमिका से मिलते वक्त मुहल्ले के लोगों ने इकट्ठे होकर दबोच लिया। उसकी जमकर पिटाई की। सिर मुंड़वाकर गली में घुमाया और पुलिस के हवाले कर दिया। उसका मोबाइल व जेब में रखे 600 रुपये भी झपट लिए।

पुलिस के मुताबिक, बुलंदशहर के इस 22 वर्षीय युवक के मोबाइल से छह माह पहले कस्बा के मुहल्ला नई बस्ती की युवती का नंबर गलती से मिल गया था, तभी से दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। मोबाइल पर बातें होने लगीं। युवक ने गुरुवार को कस्बा में ही आकर युवती से मुलाकात करने का वादा किया। वादे के मुताबिक वह देर शाम साढ़े सात बजे मुहल्ले में आ गया। यहां प्रेमिका से मिल रहा था, तभी कुछ युवकों की नजर पड़ गई। दोनों को पकड़ लिया। युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद कुछ शरारती तत्वों ने उस्तरा से उसका सिर मुंड़वा दिया और गली में घुमाया। फिर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दे दी। जिन युवकों ने मोबाइल और रुपये झपटे थे, उनमें भी बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया। पुलिस ने उन दोनों युवकों को भी हिरासत में ले लिया, उनसे पूछताछ चल रही है। इंस्पेक्टर अरविंद राठी ने बताया कि बुलंदशहर के युवक के विरुद्ध तहरीर नहीं मिली है। उससे पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को युवती के परिजन बुलाए हैं। परिजन तहरीर नहीं देते तो उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने ये हरकत की है।

chat bot
आपका साथी