अलीगढ़ नुमाइश में खो-खो प्रतियोगिता, सर्वोपयोगी इंटर कालेज पलसेड़ा का रहा दबदबा

खेल महोत्सव के तहत रविवार को नुमाइश क्रीड़ा मैदान पर खो-खो प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले कराए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 09:31 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 10:41 PM (IST)
अलीगढ़ नुमाइश में खो-खो प्रतियोगिता,  सर्वोपयोगी इंटर कालेज पलसेड़ा का रहा दबदबा
अलीगढ़ नुमाइश में खो-खो प्रतियोगिता, सर्वोपयोगी इंटर कालेज पलसेड़ा का रहा दबदबा

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : खेल महोत्सव के तहत रविवार को नुमाइश क्रीड़ा मैदान पर खो-खो प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले कराए गए। सीनियर व जूनियर बालक वर्गों में सर्वोपयोगी इंटर कालेज पलसेड़ा की टीमें विजेता रहीं।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश भारद्वाज, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता मनोज सक्सेना, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश राघव व खेल नुमाइश संयोजक कौशल कुमार ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। संचालन खो-खो प्रशिक्षक वली उज्जमा खान ने किया।

वली उज्जमा ने बताया कि सीनियर बालक वर्ग में सर्वोपयोगी कालेज विजेता व एसपीएस खुर्जा टीम उपविजेता रही। रेंज हिल्स पब्लिक स्कूल की टीम तृतीय रही। सब जूनियर बालक वर्ग में सर्वोपयोगी कालेज विजेता व जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल उपविजेता रहे। अग्रसेन इंटर कालेज हरदुआगंज की टीम तीसरे स्थान पर रही। सीनियर बालिका वर्ग में एनएस इंटरनेशनल की टीम विजेता व आरपीएस जट्टारी की टीम उपविजेता रही। एसपीएस खुर्जा की टीम तीसरे पायदान पर रही। सब जूनियर बालिका वर्ग में टप्पल की टीम विजेता व आरपीएस जट्टारी की टीम उपविजेता रही। अग्रसेन इंटर कालेज हरदुआगंज की टीम तीसरे पायदान पर रही। अतिथियों व आयोजकों ने सभी टीमों का उत्साह बढ़ाया। कहा, पराजित टीमें निराश न हों। आगे जीत के लिए और मेहनत के साथ तैयारी करें। उन्हें भी एक दिन सफलता मिलेगी। इस दौरान सतीश उपाध्याय, कर्नल आरके सिंह, आसिम खान, अर्जुन सिंह फकीरा, मनोज चौधरी, तसलीम मुख्तार, नाजिम चमन, ईश्वरदास, जितेंद्र कुमार, कंचन राघव, अजय राय, योगेश शर्मा, दलवीर, शमशाद मलिक, दीक्षा शर्मा, यतेंद्र कुमार, प्रदीप पाराशर व राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी